Samastipur News:स्कूल से लौट रही छात्रा की पिकअप से कुचल कर मौत, जाम
थाना क्षेत्र के कांचा घटहो सड़क पर बहादुरपुर गांव के पास सोमवार को पिकअप से कुचल कर एक स्कूली बच्ची की मौत हो गयी.
Samastipur News:विद्यापतिनगर : थाना क्षेत्र के कांचा घटहो सड़क पर बहादुरपुर गांव के पास सोमवार को पिकअप से कुचल कर एक स्कूली बच्ची की मौत हो गयी. जिसकी पहचान गांव के ही मो. सज्जाद की पुत्री माहिरा परवीन (7) के रूप में कई गयी है. वह स्थानीय प्रावि मकतब कांचा में दूसरी कक्षा की छात्रा थी. घटना के दिन विद्यालय से घर पैदल लौट रही थी. इस दौरान विपरीत दिशा से आ रही पिकअप गाड़ी ने कुचल दिया. मौके पर उसकी मौत हो गयी. मुख्य सड़क पर घटी घटना से मौके पर हजारों लोग वहां जुट गये. पिकअप चालक गाड़ी को सड़क पर छोड़ फरार हो गया. गुस्साए ग्रामीणों ने घटना स्थल पर मृत छात्रा के शव को रख सड़क जाम कर दिया. इससे इस सड़क पर गाड़ियों की आवाजाही रुक गयी. घटहो एसएचओ रजनीश रंजन के कार्रवाई वाले आश्वासन पर दो घंटे बाद सड़क जाम समाप्त हो पाया. पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया है. एसएचओ ने बताया कि घटना वाली पिकअप को जब्त करते हुए पुलिस कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
