Samastipur News:सितुआही चौर में सड़क किनारे मिला युवक का शव
थाना क्षेत्र के सितुआही चौर में गोरगामा-मोहनपुर सड़क के किनारे सोमवार की दोपहर एक युवक का शव देखे जाने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.
Samastipur News:शाहपुर पटोरी : थाना क्षेत्र के सितुआही चौर में गोरगामा-मोहनपुर सड़क के किनारे सोमवार की दोपहर एक युवक का शव देखे जाने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक युवक की पहचान मोहनपुर थाना क्षेत्र के उत्तरी डुमरी निवासी संजय राय के पुत्र विपिन राय (26) के रूप में की गई है. मृतक युवक के पैर एवं शरीर में जख्म का निशान देखे गये हैं. चौर में खेती के लिए गये किसान की नजर जब उक्त शव पर पड़ी तो किसान ने शोर मचाया. किसान की आवाज सुनकर काफी संख्या में लोग जमा हो गये. मौजूद लोगों द्वारा घटना की सूचना उसके घर वालों को दी गई. घटना की सूचना मिलते ही पटोरी थाना के अपर थानाध्यक्ष अंशु सिंह पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंची. पुलिस ने मामले की छानबीन कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों के अनुसार विपिन राय रविवार की दोपहर हलई थाना क्षेत्र के बांगर गांव अपनी बहन के यहां गया था. शाम में वह अपने घर आने के लिए वापस लौटा. जब घर पर वह नहीं पहुंचा तो उसकी खोजबीन शुरू कर दी गई. मोबाइल पर मालूम हुआ कि वह शाम में ही घर के लिए निकल गया था. सोमवार को उसकी लाश पाये जाने की सूचना मिलते ही पूरे गांव में मातम पसर गया. घटनास्थल के निकट मृतक युवक की अपाचे बाइक गिरी हुई थी. पुलिस के अनुसार यह मामला दुर्घटना का भी हो सकता है. परिजनों को आशंका है कि उसकी हत्या कर उसे फेंक दिया गया. मृतक युवक की पत्नी दौलत देवी, मां बसंती देवी तथा पिता संजय राय का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. युवक ट्रैक्टर व हाइवा चलाकर परिवार को चलाता था. दो भाइयों में वह बड़ा था. विपिन को दो लड़का एवं एक लड़की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
