Samastipur News:चूल्हे की चिंगारी से झोपड़ी के घर में लगी भीषण आग

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दादपुर मोहल्ला वार्ड 6 स्थित एक झोपड़ी के घर में सोमवार को चुल्हे की चिंगारी से भीषण आग लग गयी.

By ABHAY KUMAR | December 15, 2025 7:19 PM

Samastipur News:समस्तीपुर: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दादपुर मोहल्ला वार्ड 6 स्थित एक झोपड़ी के घर में सोमवार को चुल्हे की चिंगारी से भीषण आग लग गयी. देखते ही देखते आग की उलटें चारों तरफ फैल गयी. आसपास अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. स्थानीय लोगों के सहयोग से घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू मिला. घर और सामान जलकर राख हो गया था. लाखों की क्षति का अनुमान है. जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर दादपुर मोहल्ला के वार्ड 6 निवासी स्व सुंदर राय के पुत्र बिंदा राय के घर चूल्हे पर भोजन पकाने के दौरान चिंगारी से घर में आग लग गयी. जिसमें पूरा घर और समान जलकर राख हो गया. पीड़ित परिवार के लोगों ने बताया कि सूचना के करीब दो घंटे बाद अग्निशमन विभाग की टीम घटना पर पहुंची. तब तक स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है