Samastipur News:हसनपुर में रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन
स्थानीय बाजार के संत निरंकारी सत्संग भवन में निरंकारी मिशन की ओर से आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया गया.
Samastipur News:हसनपुर : स्थानीय बाजार के संत निरंकारी सत्संग भवन में निरंकारी मिशन की ओर से आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने रक्तदान के महत्व को समझाया. लोगों ने बताया कि रक्त बहना चाहिए. मनुष्य की नसों में ना की नालियों में. बताया कि रक्तदान महादान होता है. इसमें अधिक से अधिक लोगों को भागीदारी करनी चाहिए. लोगों के एक सफल सहयोग के से हजारों जान बचाई जा सकती है. रक्तदान के सफल कार्यक्रम में ब्लड बैंक की टीम समस्तीपुर से आई हुई थी. इसमें सुशांत सौरभ, दिलीप कुमार, निशा कुमारी, निशु कुमारी, वंदन कुमार, दीपक कुमार आदि थे. केंद्रीय प्रचारक की मौजूदगी में सत्संग कार्यक्रम व भंडारा का भी आयोजन किया गया था. मौके पर विधायक राज कुमार राय, समाजसेवी कुंदन सिंह, केंद्रीय ज्ञान प्रचारक महादेव कुरियाल, शशि भूषण महतो, मुखी जयनारायण यादव, शशिभूषण महतो, जिला परिषद सुजीत कुमार सिंह, रामबली महतो, विजय यादव, संजीव कुशवाहा, डॉ पवन कुमार, ललित कुमार, गुलशन कुमार, चंदन कुमार, गणेश कुमार सिंह, अजय सिंह, बैजनाथ झा, शंभू राय, अरविंद यादव, सुनील महतो, अंजू कुशवाहा, देवेंद्र सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
