Samastipur News:तिसवारा में चोरों ने काटे 11 हजार बोल्ट बिजली के तार

सरायरंजन-ताजपुर एवं थाना क्षेत्र के तिसवारा चौर में रविवार की रात अज्ञात चोरों ने 11 हजार वोल्ट बिजली का तार पोल पर से काट लिया

By Ankur kumar | December 15, 2025 7:15 PM

Samastipur News: सरायरंजन : सरायरंजन-ताजपुर एवं थाना क्षेत्र के तिसवारा चौर में रविवार की रात अज्ञात चोरों ने 11 हजार वोल्ट बिजली का तार पोल पर से काट लिया. चोरों ने चौर में करीब 100 से अधिक पोल पर से तार काट लिया है. चोरों द्वारा बिजली तार काटने से किसानों को सिंचाई करने में बाधा हो गई है. तार काटने से बिजली से सिंचाई करने वाले किसानों में भारी परेशानी देखी जा रही है. क्षेत्र के किसानों ने बताया कि चौर में जितने भी पोल पर 11 हजार के तार लगे हुए थे. सभी तार काट लिया है.तार काटने से गेहूं पटवन में भारी कठिनाई हो गई है. क्षेत्र के किसानों ने बताया कि हमलोग बिजली मोटर लेकर चौर खेत में आये थे. बोरिंग में पंप लगाया तो पंप चालू नहीं हुआ. इसके बाद पोल पर देखा तो जितने भी पोल और ट्रांसफार्मर पर 11 हजार का तार लगे हुए थे सभी काटा हुआ था. क्षेत्र के किसानों ने अविलंब बिजली तार लगाकर बिजली चालू करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है