Samastipur News:मांगों को लेकर अनशन करने का लिया गया निर्णय
भाकपा-माले प्रखंड कमेटी के सदस्यों की बैठक सोमवार को एमआर जनता कॉलेज महेशपट्टी में हुई.
Samastipur News:उजियारपुर : भाकपा-माले प्रखंड कमेटी के सदस्यों की बैठक सोमवार को एमआर जनता कॉलेज महेशपट्टी में हुई. अध्यक्षता प्रखंड सचिव गंगा प्रसाद पासवान ने की. इसमें 26 दिसंबर से राज्य खाद्य निगम उजियारपुर के ठेकेदार द्वारा जनवितरण विक्रेताओं को कम राशन देने के विरुद्ध अनुज्ञप्ति रद्द करने, पीएचडी विभाग के मनमानी पर रोक लगाने व फर्जी निकासी की जांच कराकर दोषी जेई के विरुद्ध कार्रवाई करने, हर घर नल का जल पहुंचाने की गारंटी करने सहित अन्य मांगों को लेकर अनशन करने का निर्णय लिया गया. संबोधित करते हुए माले नेताओं ने कहा कि नयी सरकार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भूमिका सिमट कर रह गई है. उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी गरीबों के घर पर बुलडोजर चलवा कर गरीबों को समाप्त करने में लगे हैं. भूमिहीन परिवारों को 5 डिसमिल जमीन देने के लिए सरकार के पास जमीन नहीं है. जबकि अडानी को मुफ्त में हजारों एकड़ जमीन दी जा रही है. पर्यवेक्षक जिला सचिव उमेश कुमार ने कहा कि 18 दिसंबर को दिवंगत महासचिव बिनोद मिश्र की स्मृति दिवस को महेंद्र चौक के निकट मनाने का निर्णय लिया गया है. पार्टी ब्रांच का पुर्नगठन, सदस्यता नवीनीकरण, नये सदस्यों की भर्ती, पार्टी पत्रिका का सदस्य बनाया जाना चाहिए. मौके पर फूलबाबू सिंह, महावीर पोद्दार, फिरोजा बेगम, हेमन्त सिंह, मो. फरमान, रोहित कुमार पासवान, पप्पू यादव, अमरजीत पॉल, शिव प्रसाद गोपाल, रामभरोस राय, शंकर प्रसाद यादव, रामशगुन सिंह, समीम मंसूरी, तनंजय प्रकाश, राहुल राय, अर्जुन दास आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
