Samastipur News:ई किसान भवन से मूंग बीज का वितरण शुरू, किसान उठाएं लाभ

प्रखंड मुख्यालय स्थित ई किसान भवन में शुक्रवार को कृषि कर्मियों के साथ बैठक आयोजित की गई. अध्यक्षता प्रखंड कृषि पदाधिकारी मोहितचंद पासवान ने की.

By Prabhat Khabar News Desk | March 7, 2025 10:53 PM

वारिसनगर : प्रखंड मुख्यालय स्थित ई किसान भवन में शुक्रवार को कृषि कर्मियों के साथ बैठक आयोजित की गई. अध्यक्षता प्रखंड कृषि पदाधिकारी मोहितचंद पासवान ने की. इसमें सर्व प्रथम मूंग बीज वितरण संबंधित विचार किया गया. बैठक समाप्ति पश्चात मूंग बीज का वितरण शुरू किया गया. ताकि इसका लाभ किसान ससमय उठा सकें. इस संदर्भ में बीएओ श्री पासवान ने बताया कि लक्ष्य का शत-प्रतिशत बीज 65 क्विंटल उपलब्ध कराया गया है. अनुदान पश्चात इसकी कीमत 31 रुपये 80 पैसे निर्धारित की गई है. वितरण पहले आओ-पहले पाओ की तर्ज पर निबंधित किसानों के बीच की जा रही है. मौके पर समन्वयक प्रभात कुमार देव, वासुकी प्रसाद देव, रंजन देव, धीरेन्द्र कुमार, किसान सलाहकार महेश भगत, राकेश कुमार, मनोज राय, लालबाबू राय, मो. नौशाद अंसारी, बैजनाथ राम, कार्यालय सहायक आशुतोष कुमार आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है