Samastipur News:पानी टैंकर की चपेट में आने से चालक की मौत

थाना क्षेत्र के अजना पंचायत स्थित मधुवन गांव के नवनिर्मित एक्सप्रेस वे के नीचे खड़े पानी टैंकर की चपेट में आने से चालक की मौत हो गयी.

By KRISHAN MOHAN PATHAK | December 30, 2025 7:14 PM

Samastipur News:कल्याणपुर : थाना क्षेत्र के अजना पंचायत स्थित मधुवन गांव के नवनिर्मित एक्सप्रेस वे के नीचे खड़े पानी टैंकर की चपेट में आने से चालक की मौत हो गयी. मृत चालक की पहचान जहानाबाद जिले के मागदुरपुर थाना क्षेत्र के नसरतपुर गांव निवासी विजय यादव के पुत्र रवि कुमार (37) के रूप में बतायी गयी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है. वहीं दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर लिया है. घटना के संबंध में स्थानीय लोगों का बताना है कि रवि कुमार पानी टैंकर चलता था. किसी कारणवश वह स्टार्ट नहीं हो रहा था. इसके कारण वह नवनिर्मित एक्सप्रेस वे के नीचे खड़ा था. रवि उसे ठीक करने का प्रयास करने में जुटा हुआ था. वह गाड़ी में आयी तकनीकी खराबी के कारण इंजन का बोनट खोलकर सेल्फ से ठीक करने की कोशिश में जुटा था. इसी बीच सेल्फ पेचकस से स्टार्ट हो गया. गाड़ी गियर में रहने के कारण अचानक स्टार्ट हो गई. जोर से आगे की ओर उछल गई. जिसके कारण चालक के ऊपर आगे का चक्का चढ़ गया. इसके कारण वाहन के नीचे वह दब गया. इससे घटनास्थल ही सोमवार की रात उसकी मौत हो गई. थानाध्यक्ष रणवीर कुमार राउत ने बताया कि प्रथम दृष्टि में चालक द्वारा खराब गाड़ी ठीक करने का प्रयास के दौरान घटना की चपेट में आने से मौत हुई प्रतीत हो रही है. वैसे पुलिस परिजनों के आवेदन की प्रतीक्षा कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है