Samastipur News:समस्तीपुर फाइनल के लिए क्वालिफाई
सांसद खेल महोत्सव 2025 का दूसरा सेमीफाइनल मैच छात्रधारी उच्च विद्यालय दलसिंहसराय के प्रांगण में मुजफ्फरपुर एवं समस्तीपुर के बीच खेला गया
Samastipur News:दलसिंहसराय : सांसद खेल महोत्सव 2025 का दूसरा सेमीफाइनल मैच छात्रधारी उच्च विद्यालय दलसिंहसराय के प्रांगण में मुजफ्फरपुर एवं समस्तीपुर के बीच खेला गया. मुजफ्फरपुर के कप्तान ने टॉस जीता. पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया. 20 ओवर के निर्धारित मैच में समस्तीपुर की टीम ने बैटिंग करते हुए 7 विकेटों के नुकसान पर 258 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. समस्तीपुर की तरफ से बल्लेबाजी में राहुल रूमोल्ड ने 65 आदित्य कुमार ने 50 व आलोक उर्फ मंजय ने 36 रनों का योगदान दिया. गेंदबाजी में मुजफ्फरपुर की तरफ से शमी ने दो विकेट, आशीष ने दो विकेट और शोभित ने एक विकेट लिया. 259 रनों का पीछा करते हुए मुजफ्फरपुर की टीम ने अपने सभी विकेट गंवाकर 103 रन बनाया. इस तरह समस्तीपुर की टीम ने इस दूसरे सेमीफाइनल को 155 रनों से जीता. फाइनल के लिए क्वालीफाई किया. मुजफ्फरपुर की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए अमन ने 29 श्लोक ने 24 और कुमार श्रेया ने 17 रनों का योगदान दिया. समस्तीपुर की तरफ से गेंदबाजी करते हुए आदित्य ने 5 विकेट, सुमन ने दो विकेट और पुज्जवल यादव ने एक विकेट लिया. आज के मैच में अंपायर्स की भूमिका विकास कुमार पंकज एवं उमेश राय ने निभाई. ऑनलाइन स्कोरिंग में माधव कुमार एवं ऑफलाइन स्कोरिंग में प्रखर उपस्थित थे. मैच में समस्तीपुर के ऑलराउंडर आदित्य झा को 50 रन और 5 विकेट के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अभिसार कुमार एवं समस्तीपुर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव सोनू झा के द्वारा संयुक्त रूप से दिया गया. मैच में मुख्य रूप से अर्जुन सिंह, गणेश प्रसाद, प्रियवंत कुमार चौधरी, पूर्व कप्तान मो. नवाब, अशफाक अंसारी, मो. शहाब, अभिषेक अप्पू, कुणाल मणि, राजू कुमार, अभिलाष गौतम एवं बहुत सारे खेल प्रेमी उपस्थित थे. आज फाइनल मैच दलसिंहसराय एवं समस्तीपुर के बीच सुबह के 11:00 से खेला जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
