Samastipur News:पंचायत समिति की बैठक, योजनाओं की हुई समीक्षा
प्रखंड कार्यालय स्थित पंचायत समिति सभागार भवन में मंगलवार को पंचायत समिति सदस्यों की बैठक आयोजित की गई.
Samastipur News: बिथान : प्रखंड कार्यालय स्थित पंचायत समिति सभागार भवन में मंगलवार को पंचायत समिति सदस्यों की बैठक आयोजित की गई. अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख ललिता देवी ने की. जबकि संचालन प्रखंड उप प्रमुख चन्द्रशेखर सिंह ने किया. बैठक में पंचायत समिति के सदस्य, जनप्रतिनिधि व विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहे. बैठक की शुरुआत पूर्व की बैठक में लिये गये निर्णयों की समीक्षा के साथ हुई. इसके बाद सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की बिंदुवार समीक्षा की गई. स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, सिंचाई, बिजली, कृषि, मनरेगा, आपूर्ति, समाज कल्याण, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, पीएचईडी, बाल विकास, राजस्व विभाग, नल-जल योजना एवं प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य विभागों की योजनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई. प्रखंड प्रमुख ललिता देवी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि सभी योजनाओं का लाभ पात्र लाभुकों तक समय पर पहुंचना चाहिए. योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने अधिकारियों को जनहित से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया. राजस्व विभाग की समीक्षा के दौरान बिथान बाजार में वर्षों से निर्मित मार्केट कॉम्प्लेक्स को अतिक्रमणमुक्त कर उसे जरूरतमंद लोगों के बीच आवंटित करने की मांग प्रमुखता से उठी. इसके साथ ही बिथान बाजार एवं प्रखंड क्षेत्र की मुख्य सड़कों को अतिक्रमणमुक्त कराने का मुद्दा भी बैठक में छाया रहा. अधिकारियों ने इस दिशा में शीघ्र आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. बैठक में बाल विकास परियोजना से जुड़े कार्यालय में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी की नियमित उपस्थिति नहीं होने का मुद्दा भी उठाया गया. सदस्यों ने कहा कि कार्यालय में उपस्थिति का स्पष्ट समय तय होना चाहिए उनके कार्यालय में अनुपस्थित होने के कारण आम लोगों को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए अनावश्यक परेशानी होती है. बीडीओ आफताब आलम ने बताया कि पंचायत समिति सदस्यों द्वारा रखे गये सभी बिंदुओं को गंभीरता से लिया गया है. संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं. विकास कार्यों को गति देने के लिए सभी के सहयोग की अपेक्षा की गई है. बैठक में अंचलाधिकारी रूबी कुमारी, एमएलसी प्रतिनिधि अरविंद कुमार कुशवाहा, पीओ सुनील कुमार निराला, डॉ. कुमुद कुमार सिंह, मुखिया उपेंद्र यादव, राजेश यादव, राजेश कुमार कुशवाहा, पंचायत समिति सदस्य राहुल कुमार, मुकेश कुमार सिंह, शिवशंकर यादव सहित कई अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
