Samastipur News:काष्ठ से कलम तक का सफर कर साक्षी ने बढ़ाया मान

प्रखंड के छोटे से ग्राम जोगिया की साक्षी कुमारी वर्ष 2025 के मैट्रिक परीक्षा में बिहार टॉपर बन विभूतिपुर का मान बढ़ाया.

By KRISHAN MOHAN PATHAK | December 30, 2025 7:07 PM

Samastipur News:विभूतिपुर : प्रखंड के छोटे से ग्राम जोगिया की साक्षी कुमारी वर्ष 2025 के मैट्रिक परीक्षा में बिहार टॉपर बन विभूतिपुर का मान बढ़ाया. उसका बचपन गांव एक साधारण परिवार एवं सीमित संसाधन के बीच बीत रहा था. पर सपनों की उड़ान लंबी थी. साक्षी एक बढ़ई समाज के परिवार से थी. उसके पिता रामनरेश शर्मा लकड़ी से जीवन गढ़ते थे. दरवाजे, चौखट, मेज और कुर्सियां खुरदरे हाथों में मेहनत की रेखाएं थीं पर आंखों में बेटी के भविष्य की चमक बसती थी. साक्षी अपने बस्ते को संभाल लेती व राजकीय जनार्दन प्रसाद नारायण सिंह उच्च विद्यालय नरहन जाती. कक्षा में वह आगे बैठती. प्रश्न पूछती. उत्तर खोजने का धैर्य रखती. किताबें उसकी सहेली थी. समय उसका अनुशासन. वह हर दिन नई चीजें सीखने के लिए उत्सुक रहती थी. उसके शिक्षक उसकी जिज्ञासा और लगन की प्रशंसा करते थे. घर लौट कर वह पिता के पास बैठती और पाठ दोहराती. पिता मुस्कुरा कर कहते बेटी मेरी मेहनत से घर बनते हैं, तू अपनी मेहनत से भविष्य बना. मां के स्नेह और पिता के विश्वास ने उसे हर कठिनाई में संभाला. रातें अक्सर दीपक की रोशनी में कटती. जब थकान दस्तक देती तो वह समस्तीपुर जिले की मिट्टी से उठती उम्मीदों की आवाज सुनती. उसे पता था कि उसकी सफलता सिर्फ उसकी नहीं, पूरे समाज की होगी. वह पढ़ाई में इतनी मग्न थी कि उसे समय का पता ही नहीं चलता था. उसके माता-पिता भी उसकी पढ़ाई में कोई कमी नहीं आने देना चाहते थे. वे उसे हर संभव सहायता प्रदान करते थे. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ. जिसमें साक्षी कुमारी बिहार प्रथम टॉपर बनकर विद्यालय एवं समाज को गौरवान्वित किया. पिता की आंखों में नमी थी. पर वह नमी गर्व की थी. साक्षी समझ चुकी थी काष्ठ से कलम तक की यह यात्रा सिर्फ उसकी नहीं, बल्कि समस्तीपुर जिले की हर उस बेटी की है जो सपनों को सच करने का साहस रखती है. साक्षी की कहानी ने पूरे जिले को प्रेरित किया. वह एक उदाहरण बन गई कि कैसे कठिन परिस्थितियों में भी मेहनत और लगन से सफलता प्राप्त की जा सकती है. साक्षी ने साबित कर दिया कि वह न केवल अपने परिवार का नाम रोशन कर रही है, बल्कि अपने समाज और जिले का भी नाम ऊंचा कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है