Samastipur News:कैम्पस प्लेसमेंट में 75 छात्रों का किया गया सलेक्शन
टेक्निकल आईटीआई के निदेशक ईं.अमित अभिषेक की देखरेख में वर्ष का पांचवां कैम्पस प्लेसमेंट मंगलवार को आईटीआई परिसर में लगाया गया.
Samastipur News:दलसिंहसराय : स्थानीय गौतम बुद्ध आईटीआई एवं दलसिंहसराय टेक्निकल आईटीआई के निदेशक ईं.अमित अभिषेक की देखरेख में वर्ष का पांचवां कैम्पस प्लेसमेंट मंगलवार को आईटीआई परिसर में लगाया गया. इसमें अपोलो व एमआरएफ टायर, ग्राविता और हाउस सिग्मा कंपनी की ओर से प्रतिनिधि ने हिस्सा लिया. इसमें 123 छात्रों ने भाग लिया. कागजों की जांच के बाद 75 छात्रों का सलेक्शन किया गया. निदेशक अमित अभिषेक ने छात्रों को कंपनी के एचआर चाणक्य कुमार द्वारा निर्गत ऑफर लेटर का वितरण करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. उन्होंने बताया कि छात्रों को 19500 रुपए मासिक सैलरी पर कंपनी द्वारा चयन किया गया है. साथ ही कम्पनी जाने के लिये बस सुविधा, रहना और खाना भी कम्पनी के द्वारा ही दिया जायेगा. मौके पर संस्था के प्रबंधक धीरज झा, प्राचार्य राज कुमार चौधरी व मुकुल चौधरी, अनुदेशक सुभाष झा, रंजीत कुमार, गंगेश कुमार, मनीष कुमार उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
