Samastipur News:क्रांतिकारी लाला हरदयाल की जयंती आयोजित

प्रखंड के मध्य विद्यालय गंगापुर में मंगलवार को प्रसिद्ध क्रांतिकारी लाला हरदयाल की जयंती समारोहपूर्वक मनाई गई.

By Ankur kumar | October 14, 2025 6:36 PM

Samastipur News:सरायरंजन : प्रखंड के मध्य विद्यालय गंगापुर में मंगलवार को प्रसिद्ध क्रांतिकारी लाला हरदयाल की जयंती समारोहपूर्वक मनाई गई. समारोह को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रधानाध्यापक अखिलेश ठाकुर ने कहा कि लाला हरदयाल एक प्रसिद्ध भारतीय क्रांतिकारी, विद्वान एवं देशभक्त थे. उन्होंने भारत से ब्रिटिश शासन को समाप्त करने का काम किया. उन्होंने अमेरिका में प्रवासी भारतीयों को एकजुट करने और ब्रिटिश शासन के खिलाफ लड़ने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से गदर पार्टी की स्थापना की. वहीं शिक्षिका शुभम कुमारी ने कहा कि लाला हरदयाल 13 भाषाओं के ज्ञाता थे. उन्होंने स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय में संस्कृत के प्राध्यापक के रूप में भी कार्य किया, लेकिन अपनी क्रांतिकारी गतिविधियों के कारण इस्तीफा दे दिया. मौके पर शिक्षक-शिक्षिकाओं में राज कुमार, नूतन कुमारी, रुबी कुमारी, आरती कुमारी, रिंकू कुमारी के अलावा सभी छात्र-छात्राएं मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है