Samastipur News:ई किसान भवन में आत्मा कार्यालय का उद्घाटन

: प्रखंड के ई किसान भवन में शनिवार को आत्मा कार्यालय का संयुक्त रूप से फीता काटकर नव निर्वाचित अध्यक्ष राम कुमार सिंह, प्रखंड कृषि पदाधिकारी दिनेश रजक व लोजपा प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र पासवान ने किया.

By Ankur kumar | December 13, 2025 6:54 PM

Samastipur News:मोहिउद्दीननगर : प्रखंड के ई किसान भवन में शनिवार को आत्मा कार्यालय का संयुक्त रूप से फीता काटकर नव निर्वाचित अध्यक्ष राम कुमार सिंह, प्रखंड कृषि पदाधिकारी दिनेश रजक व लोजपा प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र पासवान ने किया. इस अवसर पर बीएओ दिनेश रजक ने कहा कि सरकार आत्मा के जरिए किसानों को आधुनिक तकनीक, प्रशिक्षण व जानकारी देकर उनकी आय और उत्पादकता बढ़ाने में संकल्पित है. ताकि वे आत्मनिर्भर बन सके और सतत कृषि को अपना सकें. आत्मा अध्यक्ष राम कुमार सिंह ने कहा कि किसानों को ज्ञान, कौशल और संसाधनों से लैस करके उन्हें स्मार्ट और लाभदायक बनाना है. जिससे कृषि क्षेत्र का समग्र विकास हो सके. लोजपा प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र पासवान ने कहा कि दियारे क्षेत्र की मिट्टी उर्वर है. यहां के किसान मेहनती हैं. जरूरत है आज के परिवेश में किसानों को आधुनिक खेती की वैज्ञानिक तरीके से सही मार्गदर्शन एवं तकनीकी जानकारी की. इस दौरान कार्यालय का प्रभार का हस्तांतरण भी किया गया. इस मौके पर कृषि सामान्य विभाग निशांत कुमार संजय सिन्हा, प्रभात कुमार सिंह, बीटीएम रवि कुमार मल्लिक, एटीएम सुधीर कुमार, किसान सलाहकार सरोज प्रसाद, शिवनाथ कुमार, अरुण प्रभाकर, संतोष पासवान, राममोहन राय, निर्दोष यादव मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है