Samastipur News:बालिका उच्च विद्यालय में पुलिस विभाग का जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
बालिका उच्च विद्यालय के सभागार में रोसड़ा पुलिस विभाग द्वारा जागरूकता अभियान के तहत एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
Samastipur News:रोसड़ा : बालिका उच्च विद्यालय के सभागार में रोसड़ा पुलिस विभाग द्वारा जागरूकता अभियान के तहत एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को नशामुक्ति, महिला सुरक्षा एवं साइबर अपराध के प्रति जागरूक करना था. अध्यक्षता अनुमंडल पुलिस उपाधीक्षक संजय कुमार सिन्हा ने की. शुभारंभ विद्यालय की प्रिया, कल्याणी, कौशिक एवं लक्ष्मी द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत से हुआ. जिसका नेतृत्व दीपा ने किया. संचालन अनन्या राज एवं कसक राज ने प्रभावी ढंग से किया. कार्यक्रम में एसआई अनीश कुमार ने साइबर अपराधों पर प्रकाश डालते हुए सोशल मीडिया ठगी, फर्जी कॉल, ऑनलाइन फ्रॉड व बच्चों को साइबर जाल से बचाने के उपाय बताये. उन्होंने मोबाइल के अत्यधिक उपयोग से होने वाले मानसिक तनाव व साइबर जोखिमों के प्रति सतर्क रहने की अपील की. रात्रि में मोबाइल के सीमित उपयोग की सलाह दी. इसके बाद एसआई मंजुला भारती ने महिला सुरक्षा विषय पर अपने विचार रखते हुए कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर, सतर्क व साहसी बनना होगा. उन्होंने बताया कि किसी भी आपात स्थिति में 112 हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर त्वरित पुलिस सहायता प्राप्त की जा सकती है. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसआई सुभाष चंद्र मंडल ने नशा मुक्ति पर विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि नशा न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि परिवार व समाज को भी गंभीर रूप से प्रभावित करता है. उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहने व स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की अपील की. अंत में अध्यक्षीय संबोधन में एसडीपीओ संजय कुमार सिन्हा ने साइबर सुरक्षा पर जोर देते हुए बताया कि किसी भी साइबर अपराध की शिकायत नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर या 1930 हेल्पलाइन नंबर पर की जा सकती है. उन्होंने अनजान लिंक,फर्जी ऐप व संदिग्ध कॉल से बचने एवं सोशल मीडिया का जिम्मेदारीपूर्वक उपयोग करने की सलाह दी. कार्यक्रम का समापन छात्रों को जागरूक, सतर्क व जिम्मेदार नागरिक बनने की अपील के साथ हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
