Samastipur News:जिला स्तरीय तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन

बीआरसी सभागार में चल रहे जिला स्तरीय गैर आवासीय विद्यालय शिक्षा समिति प्रशिक्षण का समापन शनिवार को किया गया.

By Ankur kumar | December 13, 2025 6:55 PM

Samastipur News:वारिसनगर : बीआरसी सभागार में चल रहे जिला स्तरीय गैर आवासीय विद्यालय शिक्षा समिति प्रशिक्षण का समापन शनिवार को किया गया. अंतिम दिन में राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न शैक्षिक योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई. अपने विद्यालय को जानें, अपने सपनों का विद्यालय, विद्यालय प्रोफाइल एवं फॉर्म, विद्यालय विकास योजना में विद्यालय शिक्षा समिति की भूमिका जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर गहन मंथन किया गया. समिति सदस्यों को यह समझाया गया कि किस प्रकार वे अपने विद्यालय को गुणवत्तापूर्ण, बाल-अनुकूल एवं समुदाय से जुड़ा हुआ आदर्श विद्यालय बना सकते हैं. यह प्रशिक्षण राष्ट्रीय शिक्षा नीति एवं राष्ट्रीय पाठ्यचर्या ढांचा 2023 के अनुरूप आयोजित किया गया. जिसमें शिक्षार्थी-केंद्रित शिक्षा, अनुभवात्मक एवं गतिविधि आधारित अधिगम, मूल्यपरक शिक्षा, जीवन कौशल विकास, स्थानीय संदर्भों से जुड़ी सीख व 21वीं सदी के आवश्यक कौशलों पर विशेष बल दिया गया. 21 वीं सदी की शैक्षिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए प्रशिक्षण में डिजिटल साक्षरता, मानसिक स्वास्थ्य, बाल संरक्षण, आपदा प्रबंधन, पर्यावरण चेतना, सामाजिक उत्तरदायित्व एवं विद्यालय नेतृत्व जैसे समकालीन विषयों को भी शामिल किया गया. जिससे समिति सदस्य बदलते शैक्षिक परिदृश्य में अपनी भूमिका को और अधिक प्रभावी ढंग से निभा सकें. प्रशिक्षण के दौरान बिहार सरकार की प्रमुख योजनाओं अपितु मुख्यमंत्री पोशाक योजना, मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना, मध्याह्न भोजन योजना, साइकिल योजना, विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाएं तथा समग्र शिक्षा अभियान पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई. समिति सदस्यों को इन योजनाओं के प्रभावी कार्यान्वयन, सतत निगरानी, पारदर्शिता व लाभार्थियों तक समयबद्ध पहुंच सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी से अवगत कराया गया. राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर विनोद कुमार विमल ने अपने संबोधन में कहा कि यह प्रशिक्षण केवल एक औपचारिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि बिहार के शिक्षा तंत्र को सशक्त बनाने की दिशा में एक मजबूत आधार है. यदि विद्यालय शिक्षा समितियां सजग, सक्रिय एवं संवेदनशील भूमिका निभाये तो विद्यालय केवल अध्ययन का केंद्र नहीं, बल्कि प्रेरणा, सुरक्षा और समग्र विकास का सशक्त केंद्र बन सकते हैं. प्रशिक्षण के अंत में यह सामूहिक संकल्प लिया गया कि सभी समिति सदस्य अपने-अपने विद्यालयों को सुरक्षित, समावेशी, गुणवत्तापूर्ण एवं बाल-अनुकूल वातावरण प्रदान करने हेतु निरंतर प्रयास करेंगे. लेखा पदाधिकारी सुनील कुमार, हरिश्चंद्र राम, अनीश कुमार, राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर विनोद कुमार विमल, डोली कुमारी, चंदेश्वर राय, सोनी कुमारी, प्रशिक्षु श्रीशा सुरभि, सुरभि, भावना, सूर्य प्रकाश आदि उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है