Samastipur News:भाजपा नेत्री ने डीजीपी से की आत्मीय मुलाकात

जिले के भाजपा नेत्री सह भाजपा उत्तरी जिला उपाध्यक्ष मधुमाला के नेतृत्व में अन्य लोगों ने पटना पहुंच कर डीजीपी विनय कुमार शुक्ला से आत्मीय मुलाकात की

By Ankur kumar | December 13, 2025 6:58 PM

Samastipur News: पूसा : जिले के भाजपा नेत्री सह भाजपा उत्तरी जिला उपाध्यक्ष मधुमाला के नेतृत्व में अन्य लोगों ने पटना पहुंच कर डीजीपी विनय कुमार शुक्ला से आत्मीय मुलाकात की. मुलाकात के दौरान भाजपा नेत्री ने डीजीपी से जिले के प्रशासनिक तंत्र पर विस्तार से चर्चा की. इस अवसर पर डीजीपी ने भी कहा कि आम जन अगर पुलिस का सहयोग करें तो असामाजिक तत्वों और अपराधियों को और अधिक प्रभावी ढंग से नियंत्रित किया जा सकेगा. उन्होंने बेहतर पुलिसिंग पर चर्चा करते हुए कहा कि राज्य में अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था बनाने के साथ-साथ जनता का विश्वास जीतना भी उनका मुख्य मकसद है. मुलाकात के दौरान भाजपा नेता कृष्ण कुमार मेघु, निधि नंद किशोर सिंह, पत्रकार रामजी कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है