Samastipur News:बैठक में जमकर उठायी गयी किसानों की समस्याएं

प्रखंड मुख्यालय स्थित ई किसान भवन में प्रखंड सलाहकार समिति की बैठक संजीव कुमार चौधरी की अध्यक्षता में हुई.

By Ankur kumar | December 13, 2025 6:53 PM

Samastipur News: खानपुर : प्रखंड मुख्यालय स्थित ई किसान भवन में प्रखंड सलाहकार समिति की बैठक संजीव कुमार चौधरी की अध्यक्षता में हुई. संचालन बीटीएम सूरज कुमार सहनी ने किया. सदस्यों ने किसानों को उचित मूल्य पर खाद, बीज उपलब्ध कराने की बीएओ से मांग की. सदस्य गंगा प्रसाद झा ने किसानों के धान अधिप्राप्ति पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि प्रखंड क्षेत्र के सभी किसानों का धान की अधिप्राप्ति सरकारी नियमानुसार कराया जाये. जिपा स्वर्णिमा सिंह ने उर्वरक की पर्याप्त मात्रा जिला से आपूर्ति करने की बात कही. जिपा प्रियंका कुमारी ने बताया कि जब तक उचित मूल्य पर प्रचूर मात्रा में उर्वरक प्रखंड क्षेत्र में उपलब्ध नहीं होगा तब तक किसानों के बीच उर्वरक की समस्या बनी रहेगी. इसके समुचित निदान के लिए डीएओ को प्रस्ताव भेजने का आग्रह किया. संबोधित करते हुए संजीव कुमार सिंह ने कहा कि कृषि कार्यालय में व्यापक अनियमितता है. इसे समय से रहते दूर किया जाये. वरना बाध्य होकर समिति कर्मचारी और पदाधिकारी के विरुद्ध प्रस्ताव पारित करेगी. उन्होंने कहा कि किसान से जुड़ी सभी विभागों के पदाधिकारियों के साथ आवश्यक बैठक की जाये. ताकि किसान से जुड़ी सभी समस्याओं का निदान एक साथ हो सके. सदस्य राम पुकार मंडल ने अनुपस्थित कर्मियों के खिलाफ प्रस्ताव लेने और वरीय अधिकारी को विधि सम्मत कार्रवाई करने की बात कही. मौके पर प्रियंका कुमारी, भोला झा, रामाश्रय सिंह, धर्मेंद्र कुमार झा, शिव नारायण राय, अजय कुमार सहनी, चंद्रकिशोर चौधरी, रौशन कुशवाहा, सोनेलाल पासवान, एटीएम सुशील कुमार कुशवाहा, कृषि समन्वयक प्रदीप झा, अजय कुमार थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है