Samastipur News:सिंघियाघाट स्टेशन से विदेशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

रोसड़ा अनुमंडल के एएलटीएफ-4 राजनाथ कुमार ने शनिवार की सुबह बड़ी कार्रवाई करते हुए सिंघियाघाट सब्जी मंडी के पास से दो शराब तस्करों को 48 टेट्रा पैक में कुल 8.640 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है.

By Ankur kumar | December 13, 2025 6:51 PM

Samastipur News:विभूतिपुर : रोसड़ा अनुमंडल के एएलटीएफ-4 राजनाथ कुमार ने शनिवार की सुबह बड़ी कार्रवाई करते हुए सिंघियाघाट सब्जी मंडी के पास से दो शराब तस्करों को 48 टेट्रा पैक में कुल 8.640 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्करों की पहचान विभूतिपुर थाना क्षेत्र के बेलसंडी तारा निवासी गोनर साह के पुत्र संजीत कुमार और सुन्देश्वर साह के पुत्र बिट्टू कुमार के रूप में हुई है. इस मामले में सहायक अवर निरीक्षक एएलटीएफ 4 रोसड़ा राजनाथ कुमार के बयान पर स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई है. जिसमें उन्होंने कहा है कि शनिवार सुबह रोसड़ा क्षेत्र में गश्त कर रही थी. करीब 5:45 बजे टीम को गुप्त सूचना मिली कि दो युवक जानकी एक्सप्रेस से अवैध शराब लेकर आ रहे हैं. सिंघियाघाट स्टेशन पर उतरेंगे. वरीय पदाधिकारियों को सूचना देने के बाद टीम तुरंत सिंघियाघाट के लिए रवाना हुई. करीब 6:35 बजे जैसे ही पुलिस वाहन सिंघियाघाट सब्जी मंडी के पास पहुंचा. पुलिस गाड़ी देखकर दो व्यक्ति भागने लगे. सशस्त्र बल की मदद से उन्हें खदेड़ कर पकड़ा गया. तलाशी के दौरान दोनों युवकों के जैकेट के अंदर छिपाकर रखे गये ऑफिसर्स चॉइस एलीट व्हिस्की के कुल 48 टेट्रा पैक बरामद हुए, जिनकी कुल मात्रा 8.640 लीटर है. जिसे जब्त कर लिया. दोनों युवकों को जब्त शराब के साथ विभूतिपुर थाना को सुपुर्द कर दिया. इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा ने बताया कि पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर दोनों गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है