रोसड़ा में बंद ब्लड बैंक को जल्द करें शुरू : डीएम
शिशु व मातृ मृत्युदर कम करने के लिए एएनएम चलाएं क्षेत्र में जागरुकता... एक लाख बच्चों के जन्म पर 228 की हो जाती है मौत दलसिंहसराय, उजियारपुर, समस्तीपुर व कल्याणपुर में हुई थी मौत समस्तीपुर : जिले के शिशु व मातृ मृत्यु दर कम करने के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मंगलवर को बैठक हुई. […]
शिशु व मातृ मृत्युदर कम करने के लिए एएनएम चलाएं क्षेत्र में जागरुकता
एक लाख बच्चों के जन्म पर 228 की हो जाती है मौत
दलसिंहसराय, उजियारपुर, समस्तीपुर व कल्याणपुर में
हुई थी मौत
समस्तीपुर : जिले के शिशु व मातृ मृत्यु दर कम करने के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मंगलवर को बैठक हुई. बैठक में डीएम ने बताया कि एक लाख बच्चों के जन्म पर 228 की मौत हो जाती है. मृत्यु दर कम करने के लिए गर्भवती महिलाओं के बीच जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया. बैठक में डीएम ने कहा कि लाइसेंस रद्द रहने के कारण जिले के रोसड़ा व दलसिंहसराय का ब्लड स्टोरेज यूनिट बंद है. इससे वहां के मरीजों को परेशानी हो रही है. डीएम ने कहा कि लाइसेंस मिलने में क्यों देरी हुई. इसके लिए कौन जिम्मेवार है.
इस पर जल्द रिपोर्ट दें. डीएम ने कहा कि सभी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में स्वास्थ्य उप केंद्रों की जांच करें. बैठक में डीएम को बताया गया कि जिले के दलसिंहसराय,उजियारपुर, समस्तीपुर व कल्याणपुर में प्रसव के दौरान शिशु व मां की मौत का मामला उजागर हुआ था. डीएम ने संबंधित प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी को विशेष नजर रखने का निर्देश दिया. बैठक में सिविल सर्जन डॉ अवध कुमार, डीपीएम एस के दास, जिला योजना समन्वयक आदित्यनाथ झा के अलावा दलसिंहसराय, उजियारपुर, कल्याणपुर व समस्तीपुर के प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी मौजूद थे.
