24.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

6.61 करोड़ से बनेगा खेल भवन

खुशखबरी. जिलाधिकारी से स्थल का चयन कर मांगा गया प्रस्ताव समस्तीपुर : जिला मुख्यालय में 6.61 करोड़ की लागत से खेल भवन सह व्यायामशाला भवन का निर्माण होगा. इसके लिए राज्य सरकार के कला संस्कृति व युवा विभाग ने जिलाधिकारी से स्थल का चयन कर प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया है. खेल भवन सह व्यायामशाला […]

खुशखबरी. जिलाधिकारी से स्थल का चयन कर मांगा गया प्रस्ताव

समस्तीपुर : जिला मुख्यालय में 6.61 करोड़ की लागत से खेल भवन सह व्यायामशाला भवन का निर्माण होगा. इसके लिए राज्य सरकार के कला संस्कृति व युवा विभाग ने जिलाधिकारी से स्थल का चयन कर प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया है. खेल भवन सह व्यायामशाला भवन का निर्माण जिला मुख्यालय में होगा. इसे ध्यान में रखते हुए जमीन चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इसके लिए 160 फीट लंबा व 140 फीट चौड़ा जमीन की जरूरत होगी. इसी भवन में जिला खेल पदाधिकारी का कार्यालय भी अवस्थित रहेगा. कला संस्कृति व युवा विभाग ने जिलाधिकारी को भेजे अपने पत्र में लिखा है
कि स्थल का चयन कर एक सप्ताह के अंदर प्रस्ताव उपलब्ध कराएं, ताकि निर्माण कार्य की दिशा में अग्रेतर कार्रवाई विभाग के स्तर से किया जा सके. यह खेल भवन तीन तल्ले वाला होगा. जिले के शारीरिक शिक्षकों व खेल संघ के सदस्यों के द्वारा जिला पदाधिकारी जल्द-से-जल्द जमीन चयन कर प्रक्रिया पूरा करने का अनुरोध किया है. जिला खेल पदाधिकारी कार्यालय की मानें तो जिला प्रशासन के सकारात्मक सहयोग के बल पर बहुत जल्द ही जिले में खेल भवन सह व्यायामशाला भवन निर्माण का मार्ग प्रशस्त होगा.
भवन के निचले तल पर इन खेलों की रहेगी सुविधा : खेल भवन सह व्यायामशाला भवन के निचले तल पर व्यायामशाला हाल रहेगा, जिसमें मल्टी जीम, जीम उपकरण, ट्रेड मील, वेट लिफ्टिंग व अन्य मल्टी जीम उपकरण ग्रीन रूम महिला व पुरुष प्रसाधन कक्ष, स्वागत कक्ष एवं जेनेरेटर कक्ष रहेगा.
समस्तीपुर. ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर आवागमन की सुविधा के लिए सड़कों की कायाकल्प की तैयारी शुरू हो चुकी है. पथ निर्माण विभाग के रोसड़ा प्रमंडल के अंतर्गत पड़ने वाली मब्बीढाला-सराची-मंगलगढ़-काले राजघाट सड़क के चौड़ीकरण का रास्ता साफ हो चुका है. पथ निर्माण विभाग ने इसके चौड़ीकरण के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है. इस योजना पर विभाग को करीब 45 करोड़ की राशि खर्च आयेगी. बता दें कि इससे पहले यह सड़क खंड ग्रामीण कार्य विभाग के अंतर्गत था. इसे अब पथ निर्माण विभाग को दे दिया गया है. मब्बी ढाला से सराची होते हुए काले राजघाट तक के करीब 21.70 किलोमीटर के लंबाई को इस
प्रोजेक्ट के तहत शामिल किया गया है. इसमें सड़क की वर्तमान चौड़ाई को बढ़ाकर पांच मीटर से अधिक की जायेगी. फिलहाल, ग्रामीण सड़क होने के कारण इसकी चौड़ाई पांच से छह फुट के बीच ही है. हालांकि, फिलहाल इसकी चौड़ाई को सात मीटर से कम ही होगी. इसके कारण इस पर न तो डिवाइडर और न ही फुटपाथ का ही निर्माण कराया जा सकता है. इस पर वाहनों के लिये टू लेन की सुविधा उपलब्ध हो जायेगी. सड़क के इस खंड पर आरसीसी पुल बनाने का प्रस्ताव भी शामिल किया गया है. इस पुल के निर्माण पर तीन करोड़ के लगभग राशि खर्च होने का अनुमान है. मब्बीढ़ाला से राजघाट तक की सड़क अब तक ग्रामीण सड़क के तौर पर ही जानी जाती थी. विगत दिनों बाढ़ के दौरान यहां पानी प्रवेश कर जाने के कारण सड़क की काफी क्षतिग्रस्त हो गयी थी. इस सड़क के दोनों किनारों पर करीब दो दर्जन से अधिक गांव बसे है. नयी योजना के शुरू होने के बाद इस क्षेत्र में लोगों को बेहतर परिवहन की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें