वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने की मुख्यमंत्री की सराहना, पूरे बिहार के लिए गर्व का क्षण : डॉ लुतफुल्लाह
जदयू जिला मुख्य प्रवक्ता डॉ मो लुतफुल्लाह ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दसवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स लंदन द्वारा की गयी सराहना पूरे बिहार के लिए गर्व का क्षण है.
सहरसा. जदयू जिला मुख्य प्रवक्ता डॉ मो लुतफुल्लाह ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दसवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स लंदन द्वारा की गयी सराहना पूरे बिहार के लिए गर्व का क्षण है. संस्था ने इसे भारतीय लोकतांत्रिक इतिहास में एक अद्वितीय उपलब्धि बताते कहा है कि दस बार राज्य की बागडोर संभालना जनता के अपार भरोसे, सुशासन की निरंतरता व मुख्यमंत्री की दूरदर्शी नेतृत्व क्षमता का प्रमाण है. वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने इस ऐतिहासिक उपलब्धि को अपने वैश्विक रिकॉर्ड में शामिल करने व औपचारिक सम्मान देने की घोषणा भी की है. यह सम्मान न केवल मुख्यमंत्री की प्रतिबद्धता का प्रतीक है. बल्कि बिहार की प्रगति व स्थिर शासन व्यवस्था की भी पहचान है. मुख्यमंत्री को जिला जनता दल यू के सभी सम्मानित कार्यकर्ताओं ने हर्ष वयक्त कर बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
