पेड़ काटने के दौरान गिरा मजदूर, जख्मी
थाना क्षेत्र के नादो में शुक्रवार को कब्रिस्तान की जमीन पर लगे 40 फीट ऊंची सेमल का वृक्ष काटने के दौरान करीब 40 वर्षीय मजदूर गिरने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
सौरबाजार. थाना क्षेत्र के नादो में शुक्रवार को कब्रिस्तान की जमीन पर लगे 40 फीट ऊंची सेमल का वृक्ष काटने के दौरान करीब 40 वर्षीय मजदूर गिरने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसे परिजनों द्वारा के द्वारा इलाज के लिए सीएचसी सौरबाजार लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालात गंभीर देख बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया. मिली जानकारी अनुसार, मामला नादो गांव के वार्ड 14 कब्रिस्तान का है. जहां संजय यादव के द्वारा कब्रिस्तान की जमीन में लगे सेमल के पेड़ को लकड़ी व्यापारी नादो पंचायत के वार्ड 14 निवासी सिकंदर शर्मा को बेचा गया था. इसे लेकर व्यापारी के द्वारा पेड़ काटने को लेकर दमगढ़ी वार्ड 15 निवासी मो रफी के पुत्र मो सुभानी को 600 सौ रुपये दिहाड़ी में शुक्रवार को लगाया गया. इसमें पेड़ काटने के दौरान मजदूर नीचे गिर गया. जिससे गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना को लेकर परिवार में कोहराम मच गया. मजदूर का एक पैर टूट गया व कमर में गंभीर चोटें आयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
