बंगाली बाजार रेल ओवरब्रिज का काम आज से होगा शुरू

बंगाली बाजार रेल ओवरब्रिज का काम आज से होगा शुरू

By Dipankar Shriwastaw | September 16, 2025 6:08 PM

जिलेवासियों की 30 वर्षों की मांग होगी पूरी द्रुतगति से निर्माण कार्य रहेगा जारीः डीएम सहरसा . बंगाली बाजार रेलवे ढ़ाला समपार संख्या 31 पर पिछले 30 वर्षों से अधिक समय से जिले वासियों की ओवरब्रिज की मांग अब पूरी होने वाली है. जिला प्रशासन से लेकर पुल निर्माण निगम व कार्य एजेंसी ओवरब्रिज निर्माण शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार है. ओवरब्रिज निर्माण शुरू करने का इंतजार भी पिछले कई दिनों से जिलेवासी कर रहे हैं. उनके लिए एक-एक दिन का समय अधिक होता दिख रहा है. हालांकि अब निर्माण कार्य शुरू होने का समय लगभग पूरा हो चुका है. बुधवार विश्वकर्मा पूजा के दिन ओवरब्रिज निर्माण कार्य शुरू होने की पूरी संभावना दिख रही है. कार्य एजेंसी भी निर्माण कार्य शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार है. जिला प्रशासन ने 17 सितंबर का दिन तय किया है. जिसे देखते अब यह प्रतीत हो रहा है कि जिलेवासियों के वर्षों का सपना अब पूर्ण होने वाला है. निर्माण कार्य शुरू करने को लेकर जिलाधिकारी दीपेश कुमार लगातार पुल निर्माण निगम व कार्य एजेंसी के साथ लगातार बैठक करते आ रहे हैं. इस बाबत जिलाधिकारी दीपेश कुमार ने बताया कि बंगाली बाजार समपार संख्या 31 पर बनने वाले ओवरब्रिज का निर्माण कार्य बुधवार 17 सितंबर से शुरू किया जायेगा. इसके लिए निर्माण कार्य एजेंसी मेसर्स श्री खाटू श्याम डेवलपर्स एवं पुल निर्माण निगम द्वारा सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य बुधवार से डीबी रोड़ से शुरू ही नहीं, बल्कि तेज गति से किया जायेगा. निर्माण कार्य शुरू करने के लिए सभी आवश्यक तैयारी पूरी हो चुकी है. पहले चरण में पाइलिंग के लिए खुदाई का कार्य शुरू होगा. पुल निर्माण निगम के सहायक अभियंता बबलू कुमार ने बताया कि बंगाली बाजार ओवरब्रिज निर्माण कार्य शुरू करने के लिए पूरी तैयारी कर ली गयी है. बुधवार को निर्माण कार्य शुरू कर दिया जायेगा. निर्माण कार्य का शुभारंभ डीबी रोड से होना निश्चित हुआ है. उन्होंने कहा कि कार्य एजेंसी ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है. निरंतर कार्य जारी रखने का निर्देश दिया गया है. एजेंसी पूरी तरह निर्माण कार्य शुरू करने के लिए आवश्यक संसाधन तैयार रखा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है