हाइवा बैक करने के दौरान दूसरे हाइवा चालक की दबकर मौत
हाइवा बैक करने के दौरान दूसरे हाइवा चालक की दबकर मौत
दिघिया बहियार में निर्माणाधीन फोरलेन सड़क पर हुआ हादसा कहरा. सदर थाना क्षेत्र के दिघिया बहियार में शुक्रवार को निर्माणाधीन फोरलेन सड़क पर एक हाइवा चालक की मौत दूसरे हाइवा से दबकर हो गयी. मृतक चालक भागलपुर जिले के कहलगांव थाना क्षेत्र सकुची निवासी यदू राय उर्फ रामचंद्र राय बताया जा रहा है. मौके पर मौजूद खलासी मदन कुमार ने बताया कि रामचंद्र राय का हाइवा ट्रक बीआर 10 जी बी 0846 से सड़क पर मिट्टी गिरा रहा था. इसी दौरान हाइवा गाड़ी पूर्व से डाली गयी मिट्टी में फंस गयी. जिसे निकलवाने के लिए दूसरी गाड़ी के पास गया था. जहां एक हाइवा ट्रक बीआर 10 जी बी 0845 के चालक ने मिट्टी गिराने के लिए अचानक गाड़ी को बैक कर दिया. जिसकी चपेट में आने से रामचंद्र राय के सर और शरीर के अन्य हिस्से दबकर बुरी तरह से जख्मी हो गया. जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना के बाद निर्माणाधीन फोर लेन सड़क पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी. इस दौरान लापरवाह चालक भी मौका पाकर घटना स्थल से अपना हाइवा ट्रक छोड़ कर फरार हो गया. इधर घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
