फ्लैग मार्च निकालकर शरारती तत्वों को दी चेतावनी

फ्लैग मार्च निकालकर शरारती तत्वों को दी चेतावनी

By Dipankar Shriwastaw | March 13, 2025 6:22 PM

पतरघट. पस्तपार पुलिस ने गुरुवार को पस्तपार बाजार में फ्लैग मार्च निकालकर होली पर्व में व्यवधान उत्पन्न करने वाले को कड़ी चेतावनी दी है. थाना अध्यक्ष अरमोद कुमार के नेतृत्व में पुअनि अमरजीत कुमार, पुअनि संतोष कुमार सिंह सहित थाना के पुलिस पदाधिकारियों ने पस्तपार बाजार में फ्लैग मार्च कर शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में रंगों का महापर्व होली मनाने का लोगों से अपील की है. थाना अध्यक्ष ने कहा कि होली मनाने के दौरान हुड़दंगियों व शरारती तत्वों पर पुलिस नजर रख रही है. गड़बड़ी पैदा करने वाला कोई भी हो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई किये जाने की बात कही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है