170 लीटर विदेशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
170 लीटर विदेशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
सहरसा . उत्पाद विभाग द्वारा शराब तस्कर सहित पीने वालों के विरुद्ध लगातार अभियान जारी है. अभियान के दौरान सोमवार की देर संध्या गंगजला वार्ड नंबर 32 में उत्पाद विभाग ने बड़ी मात्रा में विदेशी शराब बरामद करने में सफलता पायी है. जानकारी देते उत्पादन निरीक्षक संजीत कुमार ने बताया कि गंगजला वार्ड नंबर 32 में सोमवार की संध्या छापेमारी के दौरान 170 लीटर विदेशी शराब एवं बीयर बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि इस दौरान दो अभियुक्त गंगजला वार्ड 32 निवासी मनीष कुमार एवं पंचवटी चौक वार्ड नंबर 19 निवासी चंदन कुमार को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि 198 पीस बियर एवं 71.01 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि गंगजला वार्ड 32 में मनीष कुमार सिंह के घर के पास स्थित झोपड़ी नुमा घर से अवैध शराब बरामद किया गया है. साथी दोनों गिरफ्तार अभियुक्त को पर प्राथमिक की दर्ज करते न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. छापेमारी दल में निरीक्षक मद्य निषेध जिवस कुमार, मद्य निषेध सिपाही सुजीत कुमार, पप्पू कुमार पासवान, रजनीश कुमार शर्मा सहित उत्पाद बल शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
