पेड़ हमें जीवन देती है, उसका संरक्षण करना हमारा पहला कर्तव्य : डीएम

पेड़ हमें जीवन देती है, उसका संरक्षण करना हमारा पहला कर्तव्य : डीएम

By Dipankar Shriwastaw | March 21, 2025 5:42 PM

एक पेड़ मां के नाम के तहत बैंक ऑफ इंडिया ने लगाये व वितरित किये पौधे सत्तरकटैया . भारत सरकार की महत्वाकांक्षी पहल एक पेड़ मां के नाम के तहत बैंक ऑफ इंडिया की सहरसा शाखा ने पर्यावरण संरक्षण और हरित आवरण को बढ़ावा देने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है. मंडन भारती कृषि महाविद्यालय अगवानपुर के परिसर में शुक्रवार को आयोजित विशाल पौधरोपण अभियान के तहत एक हजार पौधों को लगाने का लक्ष्य रखा गया है. कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम वैभव चौधरी, मुख्य प्रबंधक रामानुज सिंह, प्राचार्य डॉ अरूणिमा कुमारी ने संयुक्त रूप से पौधरोपण कर किया. डीएम ने कहा कि पेड़ हमें जीवन देती है. इसका सुरक्षा करना हमारा पहला कर्तव्य है. यह पहल न केवल प्रकृति के प्रति सम्मान व्यक्त करने का माध्यम है, बल्कि भावी पीढ़ियों के लिए स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण सुनिश्चित करने की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण प्रयास है. इस मौके पर बैंक ऑफ इंडिया के आंचलिक प्रबंधक दीपक राकेश ने कहा कि प्रत्येक पौधा जो हम आज लगाते हैं, वह आने वाले कल के लिए एक स्वस्थ पर्यावरण की नींव है. वहीं उप आंचलिक प्रबंधक शैलेंद्र कुमार दूबे ने जोर देकर कहा कि हमें हर साल कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए. तभी हम अपने वातावरण को स्वच्छ और जीवन योग्य बना सकते हैं. इस अभियान की मेजबानी कर रहे मंडन भारती कृषि महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ अरुणिमा ने बैंक ऑफ इंडिया के इस प्रयास की सराहना करते कहा कि यह एक प्रेरणादायक पहल है. जो न केवल पर्यावरण को लाभ पहुंचायेगी, बल्कि हमारे छात्रों और स्थानीय समुदाय को भी प्रकृति के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझने के लिए प्रोत्साहित करेगी. उनके अनुसार यह अभियान शैक्षिक संस्थानों के लिए एक मिसाल बन सकती है. जो पर्यावरण संरक्षण को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाना चाहते हैं. इस पौधरोपण अभियान में स्थानीय पारिस्थितिकी के अनुकूल विभिन्न प्रकार के पौधों को लगाया जायेगा. बैंक ने यह भी सुनिश्चित किया है कि इन पौधों की देखभाल और रखरखाव के लिए उचित व्यवस्था हो, ताकि वे स्वस्थ रूप से विकसित हो सके. इसके साथ ही बैंक ने स्थानीय लोगों को पौधरोपण के महत्व के प्रति जागरूक करने का बीड़ा उठाया है और उन्हें अपने घरों व आसपास के क्षेत्रों में पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया है. यह अभियान केवल पेड़ लगाने तक सीमित नहीं है. बल्कि इसमें सामुदायिक भागीदारी को भी बढ़ावा दिया जा रहा है. बैंक ऑफ इंडिया के कर्मचारी महाविद्यालय के छात्र और स्थानीय निवासी इस पहल में सक्रिय रूप से शामिल हुए. कार्यक्रम में मोहगनी के पांच सौ, नीम का 350, सखुआ के 175 पौधे का वितरण किया गया. मौके पर आंचलिक प्रबंधक शैलेंद्र कुमार दूबे, मुख्य प्रबंधक रामानुज सिंह, सहायक प्रबंधक सौरभ यादव, कृषि विकास केंद्र के प्रमुख संजन मेहता, रंजीत कुमार, प्रियंका कुमारी, अभिषेक कुमार व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है