पंचायत सचिवों की बने स्थानांतरण एवं पदस्थापना नियमावली

कुमारी नीलम ने कहा कि महिलाओं को पंचायत भवन में ही अब आवासन के लिए आदेशित किया गया है.

By Dipankar Shriwastaw | March 25, 2025 6:36 PM

नौ सूत्री मांगों के समर्थन में पंचायत सचिव संघ ने दिया एक दिवसीय धरना व किया प्रदर्शन सहरसा पंचायत सचिव संघ ने मंगलवार को स्टेडियम प्रांगण में स्थानांतरण, सेवा संपुष्टि अभियान चलाने, बकाया वेतन एवं सेवानिवृत्ति सीमांत लाभ का भुगतान किए जाने सहित नौ सूत्री मांगों को लेकर शांतिपूर्ण ढंंग से एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. वहीं धरना के बाद मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी को शिष्टमंडल ने सौंपा. संघ जिलाध्यक्ष सत्यनारायण यादव ने कहा कि नौ सूत्री मांगों में पंचायत सचिवों का स्थानांतरण एवं पदस्थापना नियमावली बनाने, पंचायत सचिवों को ग्रेड की दो हजार से बढ़कर 28 सौ तक करने, पंचायत सचिवों का सेवा संतुष्टि अभियान चलाने, यात्रा भत्ता देने, पंचायत सचिवों का बकाया वेतन एवं सेवानिवृत्ति का सेवांत लाभ का भुगतान 31 मार्च तक करने, कार्य सेवानिवृत एवं पंचायत सचिवों को एसीपी एमएसएपी का लाभ अविलंब देने, पंचायत सचिवों को प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी के पद पर प्रोन्नति की उम्र सीमा 55 वर्ष समाप्त करते हुए पदोन्नति देने, पंचायत सचिवों को आवासन में सुरक्षा की गारंटी देने एवं पंचायत सचिवों को अभिकर्ता ठेकेदारी कार्य से मुक्त करने की मांग शामिल है. महासचिव कुणाल कुमार हिमांशु ने बिहार सरकार की पंचायती राज विभाग को अपने स्तर से कार्रवाई किए जाने की मांग की. वहीं कुमारी नीलम ने कहा कि महिलाओं को पंचायत भवन में ही अब आवासन के लिए आदेशित किया गया है. जबकि पंचायत सरकार भवन निर्जन इलाके में बने रहने के कारण महिलाओं के लिए कोई सुरक्षा की व्यवस्था नहीं है. ऐसे में किसी भी प्रकार की अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता. उपाध्यक्ष अंगद कुमार ने बताया कि एक दिवसीय धरना के माध्यम से नौ सूत्री मांग पत्र समर्पित किया गया है. उन्होंने विभाग से पंचायत सचिव के मुख्य मांगों को यथाशीघ्र पूरा करने की मांग की. मौके पर अभिषेक कुमार, राम स्वरूप चौधरी, अनूप कुमार, प्रेम किशोर कुमार, सोहन साहू, शशि कुमार पटेल, प्रमोद कुमार, जितेंद्र कुमार, रोशन कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है