डीआरडीए निदेशक ने प्रखंड के तीन खेल मैदानों का लिया जायजा
निदेशक ने विभागीय मानकों के अनुसार कार्यो की गुणवत्ता के अनुसार 31 मार्च तक निर्माणाधीन खेल मैदान कार्य को पूर्ण करने का निर्देश
पतरघट. डीआरडीए निदेशक ने मंगलवार को क्षेत्र के तीन खेल मैदान पर पहुंचकर उत्पन्न अड़़चनों का मौके पर समाधान किया. निदेशक पुलक कुमार ने बताया कि क्षेत्र के किशनपुर, गोलमा पश्चिमी सहित विशनपुर में मनरेगा से निर्माणाधीन खेल मैदान में स्थानीय स्तर से कुछ पहलुओं पर मांग करते व्यवधान पैदा किया गया था. जिससे ससमय खेल मैदान कार्य पूर्ण करने में व्यवधान उत्पन्न हो रहा था. उन्होंने तीनों खेल मैदान पर पहुंचकर स्थानीय खेल प्रेमियों एवं स्थानीय लोगों से वार्ता कर उनकी समस्या को सुनते समाधान किया. निदेशक ने विभागीय मानकों के अनुसार कार्यो की गुणवत्ता के अनुसार 31 मार्च तक निर्माणाधीन खेल मैदान कार्य को पूर्ण करने का निर्देश मौके पर मौजूद मनरेगा पीओ एवं संबंधित पीआरएस को दिया. वहीं पीओ मनरेगा मुकेश कुमार ने कहा कि विशनपुर में दो, जम्हरा पंचायत में दो, पस्तपार पंचायत में दो, धबौली पूर्वी पंचायत में एक, धबौली पश्चिमी पंचायत में एक, धबौली दक्षिणी पंचायत में एक, किशनपुर पंचायत में एक, गोलमा पश्चिमी पंचायत में एक खेल मैदान निर्माण कार्य जारी है. जिसमें 7 खेल मैदान निर्माण कार्य लगभग पूर्ण होने की स्थिति में है. शेष 4 खेल मैदान के निर्माण कार्यो में तेजी लाने का संबंधित पीआरएस को निर्देश दिया. मौके पर सहायक अभियंता नीरज, मनरेगा पीओ मुकेश कुमार, जिप सदस्य डाॅ मिथिलेश राणा, पीटीए सत्यनारायण कुमार, पीआरएस प्रियंका कुमारी, शैलेंद्र कुमार, अनिल दास, रमण कुमार सिंह, राहुल सिंह, मो खुर्शीद आलम, शिवशरण कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
