ऑटो चालक को चाकू मारने वाले तीन अपराधी गिरफ्तार

ऑटो चालक को चाकू मारने वाले तीन अपराधी गिरफ्तार

By Dipankar Shriwastaw | September 13, 2025 5:57 PM

जलसीमा गांव में ऑटो चालक को चाकू मारकर किया घायल सोनवर्षाराज.थाना क्षेत्र के जलसीमा गांव में ऑटो चालक को बाइक सवार तीन बदमाशों ने मारपीट व चाकू मारकर घायल करने मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष संजय सत्यार्थी ने बताया कि जलसीमा गांव के समीप ऑटो चालक नीतीश कुमार को एक पल्सर बाइक पर सवार तीन बदमाशों द्वारा रोक कर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया. इस दौरान एक बदमाश के चाकू के हमले से ऑटो चालक नीतीश कुमार घायल हो गया. जिसके बाद सभी बदमाश मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचने व बदमाशों की पहचान कर छापेमारी अभियान चलाया गया. जिसमें घटना में शामिल जलसीमा वार्ड 1 निवासी कमल सादा का पुत्र चंदन सादा, सुरेन सादा का पुत्र अंकित कुमार व बुधन सादा का पुत्र रंजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया. इसके अलावा एक अन्य अभियुक्त बिसबिट्टी गांव निवासी खगेश कुमार को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार सभी अभियुक्तों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है