सभी समस्याओं का समाधान हिंदू समाज के संगठित होने से ही संभव
शताब्दी वर्षों में संपूर्ण समाज को संगठित कर देश के सामने आने वाले सभी समस्याओं एवं चुनौतियों का समाधान करना व समाज में स्थायी परिवर्तन लाने के लिए संघ कार्य का अगला चरण है
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष पर चल रहा व्यापक गृह जनसंपर्क अभियान सहरसा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के एक सौ वर्ष पूरा होने पर स्वयंसेवकों द्वारा घर-घर जाकर व्यापक गृह संपर्क अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत गुरुवार को नया बाजार, सराही, शंकर चौक, महावीर चौक सहित अन्य बस्ती में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संगठन एवं सेवा के एक सौ वर्ष पूरा होने पर समर्थ भारत बनाने के लिए स्वयंसेवक घर-घर जाकर पत्रक एवं पुस्तिका का वितरण कर रहे हैं. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला सेवा प्रमुख डॉ मुरारी कुमार ने बताया कि 1925 के विजयदशमी से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपनी स्थापना के एक सौ वर्ष पूरे कर लिए हैं. संघ आज विश्व का सबसे बड़ा सामाजिक संगठन बन गया है. स्वाभाविक रूप से संघ को जानने की उत्सुकता समाज में काफी बढ़ी है. संघ की स्थापना ऐसे समय में हुई जब हमारा देश स्वाधीनता के लिए संघर्ष कर रहा था. लेकिन हिंदू समाज असंगठित होकर विदेशी आक्रांताओं से त्रस्त थे. ऐसे में वे स्वाधीनता आंदोलन के सभी प्रयासों में सक्रिय रहे. उनका मानना था कि समाज की सभी समस्याओं का स्थायी समाधान केवल हिंदू समाज की संगठित होने से ही होगा. उन्होंने कहा कि संघ के स्वयंसेवक सेवा कार्य चलाकर किसानों को प्रशिक्षण प्रबोधन प्रोत्साहन देने की दृष्टि से गौ सेवा संवर्धन, स्वास्थ्य, शिक्षा, संस्कार एवं स्वावलंबन की विषयों पर सेवा कार्य व गतिविधियां चला रहे हैं. इस मौके पर नगर कार्यवाह श्रवण कुमार एवं शाखा कार्यवाह अविनाश कुमार ने बताया कि संघ के एक सौ वर्ष पूरे होने की उपलक्ष्य में सशक्त एवं स्वस्थ भारत निर्माण के लिए समाज में पांच प्रकार के परिवर्तन कार्य किये जा रहे हैं. जिसके तहत सामाजिक समरसता, पर्यावरण संरक्षण, कुटुंब प्रबोधन,गौ आधारित जीवन, नागरिक कर्तव्य बोध जैसे प्रकल्प चलाये जा रहे हैं. इस शताब्दी वर्षों में संपूर्ण समाज को संगठित कर देश के सामने आने वाले सभी समस्याओं एवं चुनौतियों का समाधान करना व समाज में स्थायी परिवर्तन लाने के लिए संघ कार्य का अगला चरण है. इस मौके पर बस्ती प्रमुख शंकर कुमार, अभिनव कुमार, रंजीत दास, नवीन मिश्रा, गणेश कुमार, सुभाष अग्रवाल, रमाशंकर कुमार, गौरव कुमार, सुमित कुमार, अभिषेक कुमार, मनोज कुमार, परमेश्वर कुमार, बंटी कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
