स्कार्पियो वाहन में आग लगने से मची अफरा-तफरी
स्कार्पियो वाहन में आग लगने से मची अफरा-तफरी
भागने के दौरान जख्मी हुए जिला पशुपालन पदाधिकारी सहरसा . रविवार देर रात्रि सदर थाना क्षेत्र के नया बाजार नारियल रोड चंदू सिंह स्मारक के पास वार्ड 11 में आग लगने की सूचना पाकर अनुमंडल अग्निशमन विभाग द्वारा तत्काल वाहन भेज आग पर काबू पाया गया. सहायक अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी मनोज कुमार के नेतृत्व में प्रधान अग्निक निरंजन कुमार, राजेश रंजन, नवीन कुमार, राम कुमार, अनुपम रजक, राहुल राय, गायत्री पूजा, सिंपल कुमारी, अमित कुमार शाह एक बड़ी वाटर टेंडर, एमटी वाहन के साथ घटनास्थल के लिए प्रस्थान किया. घटनास्थल पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया गया व आग को पूर्ण रूप से बुझा दिया गया. आग सहायक निदेशक कृषि अतुलेश आनंद के स्कॉर्पियो बीआर 05 पीबी 5550 में रात्रि लगभग साढ़े तीन बजे लगी. वाहन पूरी तरह जल गया व निकट में संतोष कुमार पांडे का लगा एक मोटरसाइकिल बीआर 19 यू 2276 का पीछे का हिस्सा थोड़ा सा जला सहित अन्य नुकसान हुआ है. जिसमें जिला पशुपालन पदाधिकारी 58 वर्षीय डॉ कुमोद कुमार का हाथ व पैर आंशिक रूप से आग से झुलस गया. आग लगने का कारण अज्ञात बताया गया. इस बाबत सहायक निदेशक कृषि अमितेश आनंद ने बताया कि वे नया बाजार स्थिति चंदु सिंह स्मारक के निकट आरती कुंज के ऊपरी मंदिर पर भाड़े में रहते हैं. उनका स्कॉर्पियो वाहन कैंपस में ही लगता है. रविवार रात्रि लगभग 3:30 बजे मकान मालिक राजीव झा द्वारा वाहन में आग लगने की जानकारी हल्ला कर दी गयी. कमरे के खिड़की से देखा तो उनका वाहन जल रहा था. नीचे उतरकर टंकी के पाइप से आग बुझाने का प्रयास करने लगा व इस दौरान अग्निशमन विभाग सहित अन्य विभागों को भी जानकारी दी. अधिक रात्रि रहने के कारण थोड़ा विलंब से अग्निशमन वाहन पहुंचा एवं आग पर काबू पाया. वहीं इस दौरान आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था. जिसे देखते हुए सभी वहां से भागने को विवश हो गये. इस दौरान इस मकान में ही भाड़े पर रह रहे जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ कुमोद कुमार भी कैंपस सें भगाने के दौरान गिर पड़े. जिससे उनका हाथ एवं पांव आंशिक रूप से जल गया. हालांकि गिरने के कारण उनके पैर टूटने की सूचना मिल रही है. उनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
