कैंटीन में चोरी, थाने में दिया आवेदन
कैंटीन में चोरी, थाने में दिया आवेदन
सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के गौतम नगर गंगजला पासवान टोला वार्ड नंबर 17 निवासी निरंजन चौधरी के पुत्र महेश भारद्वाज ने अपने जेपी पार्क स्थित कैंटीन में चोरी हो जाने को लेकर सदर थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में पीड़ित ने बताया कि बीती रात उनके कैंटीन का ताला तोड़कर कैंटीन के बक्से में रखा 11 हजार 5 सौ पैंतालीस रुपया नगद, दो पेटी रेड बुल कोल्ड ड्रिंक, 7 डब्बा रजनीगंधा, 8 डब्बा मस्तबा, 10 डब्बा राज निवास, 10 पैकेट मधु, 10 पैकेट सिगरेट सहित अन्य गुटका पान मसाला और खाने पीने के सामान सहित कुल लगभग 30 हजार रुपए के सामान की चोरी हुई है. आवेदन के आधार पर सदर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. जमीन के नाम पर 20 लाख रुपए लेकर निबंधन नहीं करने का आरोप सहरसा. सोनबरसा कचहरी ओपी क्षेत्र के दिवारी गांव निवासी चंदेश्वरी शर्मा के पुत्र निर्मल कुमार ने नामित लोगों के खिलाफ जमीन के नाम पर 20 लाख रुपए लेकर निबंधन नहीं करने और आग्रह करने पर मारपीट के साथ-साथ लूटपाट करने को लेकर सदर थाना में आवेदन दिया है. दिए आवेदन में पीड़ित ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र के कायस्थ टोला प्रभा नगर वार्ड नंबर 29 निवासी भवेश कुमार के घर पर अखिलेश कुमार, भूषण भारद्वाज, राकेश गुप्ता सहित अन्य की उपस्थिति में एक जमीन का एकरारनामा 15 लाख 25 हजार रुपए में किया गया. एडवांस में 2 लाख 51 हजार की राशि ली गई. उसके बाद फिर 8 लाख लिए गए. फिर 10 लाख की भी राशि ले ली गई. लेकिन उसके बाद भी जमीन का निबंधन नहीं किया गया. अब आग्रह करने पर उनके साथ गाली गलौज कर मारपीट करते लूटपाट मचाया गया. आवेदन के आधार पर सदर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
