कठडूमर और आगर दह खररा घाट की बंदोबस्ती 15 दिसंबर को
कठडूमर और आगर दह खररा घाट की बंदोबस्ती 15 दिसंबर को
सिमरी बख्तियारपुर . प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कठडूमर घाट व आगर दह खररा घाट की बंदोबस्ती की तिथि निर्धारित कर दी गयी है. इस संबंध में बीडीओ जयकिशन ने जानकारी दी कि दोनों घाटों की बंदोबस्ती 15 दिसंबर को दोपहर 12 बजे प्रखंड विकास पदाधिकारी सह कार्यपालक पदाधिकारी पंस के कार्यालय प्रकोष्ठ में की जायेगी. बीडीओ ने बताया कि सर्वप्रथम बंदोबस्ती में नियम अनुसार नाव यातायात समिति तथा स्वावलंबी नाव यातायात सहकारी समिति को प्राथमिकता दी जायेगी. यदि समिति घाट की बंदोबस्ती लेने से इंकार करती है तो संबंधित घाट की खुली डाक नीलामी के माध्यम से उच्चतम डाक वक्ता के साथ बंदोबस्ती की जायेगी. जारी पत्र के अनुसार कठडूमर घाट के लिए सुरक्षा जमा राशि 58,926 रुपए निर्धारित की गई है. समिति को डाक में भाग लेने के लिए 10 प्रतिशत प्रतिभूति राशि 5893 रुपए जमा करना होगा. वही आगर दह खररा घाट के लिए 60214 रुपया निर्धारित किया गया है. समिति को घाट में भाग लेने के लिए 6021 रुपया जमा करना पड़ेगा. इच्छुक डाक वक्ताओं को नाव का स्वामित्व प्रमाणपत्र जमा करना पड़ेगा एवं जिला परिवहन कार्यालय द्वारा निबंधित प्रमाणपत्र जमा करना पड़ेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
