स्वस्थ नारी व सशक्त परिवार का निर्माण करना मुख्य लक्ष्य

स्वस्थ नारी व सशक्त परिवार का निर्माण करना मुख्य लक्ष्य

By Dipankar Shriwastaw | September 18, 2025 5:19 PM

स्वस्थ नारी सशक्त परिवार कार्यक्रम अभियान का हुआ शुभारंभ सौरबाजार. स्वस्थ नारी सशक्त परिवार कार्यक्रम अभियान का शुभारंभ बुधवार को सौरबाजार समुदायिक अस्पताल परिसर में कोसी क्षेत्रीय स्वास्थ्य प्रबंधक अविनाश कुमार व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुधीर कुमार ने किया गया. इस दौरान पीरामल जिला प्रबंधक रिपुंजय कुमार, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक महबूब आलम, पीरामल जिला प्रोग्राम लीड अखिलेश कुमार, बीसीएम प्रमोद कुमार, रश्मि कुमारी सहित सभी स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे. मालूम हो कि 17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक चलने वाले इस कार्यक्रम में किशोरियों व महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य को सुनिश्चित करने के लिए मिशन मोड में स्वास्थ्य व्यवस्था को बढ़ावा देकर स्वस्थ नारी एवं सशक्त परिवार का निर्माण करना मुख्य लक्ष्य है. इस दौरान, किशोरियों व महिलाओं को विभिन्न स्वास्थ्य संबंधी जटिलताओं को पहचान कर समुचित इलाज किया जायंगा. जिसमें सर्वाइकल कैंसर, स्तन कैंसर, प्रसव पूर्व जांच, आंखों की जांच, मधुमेह, उच्च रक्तचाप आदि रोग शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है