तीन बच्चे के साथ भगायी गयी महिला हटियागाछी से बरामद

बिहरा पुलिस ने विशनपुर गांव से गायब तीन बच्चे के साथ महिला को सहरसा हटियागाछी से बरामद किया है.

By Dipankar Shriwastaw | March 26, 2025 6:39 PM

सत्तरकटैया. बिहरा पुलिस ने विशनपुर गांव से गायब तीन बच्चे के साथ महिला को सहरसा हटियागाछी से बरामद किया है. थानाध्यक्ष संतोष कुमार निराला ने बताया कि विशनपुर वार्ड नंबर 6 निवासी ललित भगत के आवेदन पर तीन नामजद पर महिला को भगाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज है. पुलिस को सूचना मिली कि महिला सहरसा हटिया गाछी में है. जहां से तीन बच्चे के साथ उसे बरामद किया गया है. आरोपित फरार है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है