भारतीय संविधान देश के करोड़ों लोगों के सपनों को करता है साकारः डीईओ
भारतीय संविधान देश के करोड़ों लोगों के सपनों को करता है साकारः डीईओ
धूमधाम से मनाया गया बाबा साहब का परिनिर्वाण दिवस सहरसा. बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर शनिवार को आंबेडकर चौक स्थित बाबा साहब का परिनिर्वाण दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी हेमचंद्र शामिल हुए एवं उन्होंने बाबा साहब की आदमकद प्रतिमा पर पुष्प माला अर्पित करते श्रद्धा सुमन अर्पित किया. इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी सहित अपर समाहर्ता निशांत भी आमंत्रित थे. लेकिन अपरिहर्य कारणों से उनकी उपस्थिति नहीं हो सकी. जिला शिक्षा पदाधिकारी हेमचंद्र ने कहा कि भारतीय संविधान देश के करोड़ों लोगों के सपनों को साकार करता है. बाबा साहेब के सपनों का भारत बनाना हमारा पहला लक्ष्य है. आज भी देश में शोषण, अत्याचार, गरीबी, भुखमरी, बेरोजगारी का आलम है. जिससे लड़ना हमारा फर्ज है. भारत में समता, स्वतंत्रता, भाईचारा, संविधान की आत्मा है जिसे शिरोधार्ज करना है. बाबा साहेब के विचारों को जन-जन तक फैलाना है. कर्मचारी संघ जिला सचिव ने रोष व्यक्त करते कहा कि आमंत्रण के बावजूद भी जिला प्रशासन का उदासीनता दर्शाता है कि बाबा साहेब के प्रति उनकी रुचि नहीं है. कार्यक्रम में कर्मचारी संघ के सैकड़ों कर्मचारी व पदाधिकारी शामिल हुए. मौके पर सचिव विनोद कुमार राम, उपाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार भूषण, शशि शेखर भारती, मिथिलेश कुमार राम, नरेश पासवान, चंदन पासवान, विवेक प्रभाकर, मुकेश रंजन, शैलेंद्र स्नेही, संजय रजक, प्रदीप रजक, भीम आर्मी जिला सचिव गौरव भारद्वाज, मो.शाकिर, इम्तियाज, राम नरेश राम, अनिल राम, कपिल देव दास, मो. सज्जाद आलम, जयमाला कुमारी, चंदा कुमारी, शशि कुमारी, सुजाता कुमारी सहित आंबेडकर छात्रावास के सैकड़ों युवा, नौजवान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
