चौथे दिन भी अनशन जारी, मिल रहा है समर्थन
चौथे दिन भी अनशन जारी, मिल रहा है समर्थन
सत्तरकटैया . बिहरा थाना क्षेत्र के सिहोल गांव निवासी संजय सिंह व नीतू देवी के पुत्र आयुष आनंद हत्याकांड के अभियुक्तों की गिरफ़्तारी की मांग को लेकर पिछले मंगलवार से किया जा रहा अनिश्चितकालीन आमरन अनशन चौथे शुक्रवार को भी जारी रहा. अनशनकारीयों की हालत बिगड़ रही है. लेकिन अनशनकारियों की मांग पर कोई विचार नहीं किया गया है. अनशनकारियों से वार्ता करने सीओ शिखा सिंह व थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा आये थे. लेकिन अनशनकारी ने अपनी मांग पूरी होते तक अनशन जारी रखने की बात कही. अनशनकारियों का हेल्थ चेकअप प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार मंडल के नेतृत्व में पीएचसी के मेडिकल टीम द्वारा किया गया. अनशन पर संजय कुमार सिंह, नीतू देवी, काजल कुमारी बैठे हैं. अनशनकारियों के समर्थन में पूर्व जिला पार्षद प्रवीण आनंद, नयन सिंह, देवनारायण कामत, फर्मूद नद्दाफ, सत्यनारायण कामत, पवन सिंह, अमर सिंह, मो मियां, बबलू झा, मो गफ्फार, मंजुला देवी, विमल पोद्दार, अनिल कामत, दिनेश यादव, बेचन राम सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
