चैत में ही जेठ की गर्मी का होने लगा एहसास, पारा पहुंचा 36 के पार

चैत में ही जेठ की गर्मी का होने लगा एहसास, पारा पहुंचा 36 के पार

By Dipankar Shriwastaw | April 1, 2025 6:00 PM

गर्मी का पारा चढ़ते ही बेल, गन्ना व शीतल पेय पदार्थ की बढी मांग सहरसा . मार्च महीना बीता नहीं कि जिले में गर्मी अपने परवान पर आ गयी है. दिन का तापमान जहां 36 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा है. वहीं लोगों को घरों से निकलना दुखदाई बन गया है. चैत महीने में ही जेठ की गर्मी का एहसास लोग कर रहे हैं. मौसम का तापमान बढते ही शहर में पेय पदार्थों की बिक्री काफी तेज हो गयी है. विभिन्न चौक-चौराहे पर लोग विभिन्न पेय पदार्थों व नींबू पानी के अलावा, बेल, गन्ना, तरबूज, खीरा, मौसमी, अनार जैसे फलों व अन्य ठंडी वस्तुओं का सेवन करते आसानी से देखे जा रहे हैं. इस बार मार्च महीने की शुरूआत से ही गर्मी ने अपना तेवर दिखाना शुरू कर दिया था. मार्च समाप्त होते तक तापमान 36 डिग्री के पास पहुंच गया. थी. अप्रैल के शुरू में ही गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. इसके कारण पेय पदार्थों की बिक्री काफी तेज हो गयी है. इस समय लोग पेय पदार्थ के साथ, गन्ने, नींबू के जूस का सेवन करते देखे जा रहे हैं. दुकानदारों का कहना है कि इस वर्ष शुरूआत से ही मौसम गर्म होने से ठंढा पेय पदार्थों की मांग बढ़ गयी. अब गर्मी बढ़ते ही बिक्री में काफी वृद्धि हुई है. गन्ना का जूस बेच रहे भवेश कुमार ने बताया कि किसान से खेत में लगे गन्ना फसल छह हजार रुपए कठ्ठा खरीदकर लाते हैं. जिसे मशीन द्वारा रस निकाल कर दस पंद्रह एवं बीस रुपए गिलास बिक्री करते हैं. उन्होंने बताया कि गन्ने की साफ-सफाई कर मशीन से जूस निकाल कर बिक्री की जाती है. वहीं ग्राहकों की मांग पर इस गन्ने के रस में पुदीना, नीबू एवं बर्फ भी मिलाया जाता है. जिसे ग्राहक काफी पसंद करते हैं. वहीं बेल का जूस बेच रहे पिंटू कुमार ने बताया कि विगत आठ वर्षों से समाहरणालय के निकट बेल का जूस बेच रहे हैं. जो गर्मी के दिनों में स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभदायक माना जाता है. उन्होंने बताया कि बेल पटना से खरीद कर लाते हैं. उन्होंने बताया कि कृत्रिम एवं रासायनिक पेय पदार्थ के बदले अब लोग प्राकृतिक रस काफी पसंद करते हैं. जिसके कारण अच्छी खूब बिक्री हो रही है. अगले पांच दिन तापमान में रहेगी वृद्धि भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आगामी पांच दिनों के लिए जारी मध्यम अवधि के पूर्वानुमान के अनुसार अधिकतम तापमान 34 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. जबकि न्यूनतम तापमान 21 से 22 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. जानकारी देते अगवानपुर कृषि महाविद्यालय के मौसम विभाग के तकनीकी पदाधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि सुबह के समय सापेक्षिक आर्द्रता 75 प्रतिशत के बीच एवं अपराह्न सापेक्षिक आर्द्रता 18 प्रतिशत रहने का अनुमान है. सतही हवा की गति दो किलोमीटर प्रति घंटा से 10 किलोमीटर प्रति घंटा अधिकतर उत्तरी से उत्तरी पश्चिमी दिशा में चलने की उम्मीद है. इस दौरान मौसम ज्यादातर शुष्क रहेगा. उन्होंने कहा कि अधिकतम व न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेंटीग्रेट की बढोत्तरी की संभावना है. कुछ समय झोंकेदार सतही हवा भी चल सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है