प्रमंडलीय पुस्तकालय का विधान पार्षद के विकास मद से हुआ जीर्णोद्धार

प्रमंडलीय पुस्तकालय का विधान पार्षद के विकास मद से हुआ जीर्णोद्धार

By Dipankar Shriwastaw | September 16, 2025 5:47 PM

विधान पार्षद ने किया उद्घाटन सहरसा. सुपर बाजार स्थित प्रमंडलीय पुस्तकालय के जीर्णोद्धार के बाद मंगलवार को स्थानीय विधान परिषद सदस्य डाॅ अजय कुमार सिंह ने उद्घाटन किया. डाॅ सिंह ने बताया कि कुछ महीने पूर्व तत्कालीन डीसीएलआर ललित कुमार सिंहव मुक्तेश्वर सिहं ने प्रमंडलीय पुस्तकालय की खराब हालत की तरफ ध्यान आकृष्ट करते मरम्मति का उनसे अनुरोध किया था. पुस्तकालय में स्थानीय बच्चों को मुफ्त शिक्षा देने का काम डीसीएलआर कर रहे थे. शहर के साहित्य प्रेमी, लेखक व कवि की गोष्ठी भी पुस्तकालय में अक्सर लगती है. विधान परिषद सदस्य डाॅ अजय कुमार सिंह के विकास मद से पुस्तकालय का जीर्णोद्धार होने का स्वागत साहित्य प्रेमियों ने किया. उद्घाटन कार्यक्रम में साहित्यकार मुख्तार आलम ने कहा कि जिले की सांस्कृतिक व बौद्धिक विकास में पुस्तकालय भवन का बड़ा योगदान है. शौचालय व मूत्रालय की स्थिति बहुत खराब थी. अध्ययन कक्ष व हाॅल सहित भवन का बाहरी भाग भी मरम्मति के अभाव में जर्जर हो गया था. विधान पार्षद डाॅ अजय कुमार सिंह ने कहा कि पुस्तकालय भवन के जीर्णोद्धार के बाद छात्र बेहतर माहौल में अध्ययन कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है