संवेदक ने फिर से करायी सड़क की ढ़लाई
संवेदक ने फिर से करायी सड़क की ढ़लाई
सड़क निर्माण में अनियमितता को लेकर छपी खबर का हुआ असर, स्टीमेट से कम ढ़लाई का था आरोप सहरसा . नगर निगम वार्ड 34 में पुरानी जेल से सहरसा क्लब वाया सम्राट भवन के पीछे नगर निगम द्वारा बनायी जा रही सड़क की गुणवत्ता को लेकर प्रभात खबर में छपी खबर के असर से सड़क का फिर से निर्माण कार्य कराया जा रहा है. स्टीमेट के अनुसार ढ़लाई नहीं होने की खबर पर नगर निगम आयुक्त ने जांच कराई तो अनियमितता सामने आयी. जिसको लेकर फिर से ढ़लाई का कार्य शनिवार से प्रारंभ किया गया. स्टीमेट के अनुसार आठ इंच ढ़लाई कार्य किया जाना था, जो तीन से चार इंच ही किया गया था. जिसको लेकर 10 सितंबर को प्रभात खबर ने इसे प्रमुखता से स्थान दिया. जिस पर जांच को टीम गयी व संवेदक को गुणवत्ता के साथ कार्य करने का निर्देश दिया गया. जिस आलोक में फिर से निर्माण कार्य कराया जा रहा है. मालूम हो कि एक माह पूर्व एमएलसी फंड से बनी पीसीसी सड़क के लगभग एक सौ फीट से अधिक सड़क को तोड़कर नगर निगम द्वारा सड़क को तोड़कर फिर से नगर निगम द्वारा तीन इंच पीसीसी कार्य करने को लेकर पूर्व वार्ड पार्षद गौरव कुमार ने प्रधान सचिव नगर विकास एवं आवास विभाग को पत्र प्रेषित किया था. उन्होंने कहा कि मनोज सिंह के घर से सम्राट भवन के पीछे तक पीसीसी निर्माण एक माह पूर्व किया गया था. जिसका एनओसी नगर निगम द्वारा दिया गया था. फिर उसी सड़क को नगर निगम द्वारा लगभग 15 लाख का योजना खोलकर पुरानी जेल से सम्राट भवन के पीछे होते सहरसा क्लब तक पीसीसी निर्माण का प्राक्कलन बनाकर निर्माण कराया जा रहा है. पूर्व के पीसीसी जो योजना विभाग से किया गया था. उसको करीब 30 मीटर में दोबारा सोलिंग कर पीसीसी किया जा रहा है. प्राक्कलन में आठ इंच पीसीसी कार्य करना था. लेकिन स्थल पर तीन इंच पीसीसी किया गया है. उन्होंने जांच टीम गठित कर योजना कार्य को जांच कर कनीय अभियंता एवं पदाधिकारी पर कानूनी कार्रवाई करते उक्त सड़क पर आठ इंच पीसीसी करने की मांग की थी. इस बाबत पूछे जाने पर नगर निगम कनीय अभियंता दिलीप कुमार ने बताया कि गुणवत्ता में कमी एवं कम ढ़लाई की जांच की गयी. जिसमें कमी पाये जाने पर फिर से निर्माण कार्य किया जा रहा है. गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता नहीं होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
