आमजनों को परिवार नियोजन के प्रति जागरूक करना है उद्देश्य
दो बच्चों में उचित अंतर रखनें से मां और बच्चा दोनों स्वस्थ रहते हैं.
प्रखंड स्तरीय स्वास्थ मेला सह ग्राम चौपाल का आयोजन पतरघट परिवार नियोजन पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत पुरुष नसबंदी व महिला बंध्याकरण के प्रति जन जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से गुरुवार को क्षेत्र के आरोग्य मंदिर किशनपुर में एक दिवसीय प्रखंड स्तरीय स्वास्थ मेला सह ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया. प्रखंड प्रमुख ऊषा देवी की अध्यक्षता में आयोजित स्वास्थ्य मेला में मुख्य रूप से मौजूद डॉ बबिता कुमारी ने स्वास्थ्य मेला सह ग्राम चौपाल के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि स्वास्थ्य मेला का मुख्य उद्देश्य आमजनों को परिवार नियोजन के प्रति जागरूक करना है. उन्होंने कहा कि दो बच्चों में उचित अंतर रखनें से मां और बच्चा दोनों स्वस्थ रहते हैं. उन्होंने कहा कि पीएचसी सहित सभी एपीएचसी में सभी प्रकार की गर्भ निरोधक दवाइयां निशुल्क उपलब्ध हैं. जिसके सेवन से लोग सुरक्षित और स्वस्थ्य जीवन कि ओर कदम बढ़ा सकतें हैं. उन्होंने कहा कि छोटे छोटे परिवार में बच्चों का भरण पोषण अच्छे ढंग से होता है. यह बातें हम सबों को बेहतर ढंग से समझना चाहिए. परिवार नियोजन न केवल स्वास्थ्य संरक्षण का माध्यम है. बल्कि भविष्य को बेहतर दिशा देने की मजबूत नींव भी होती है. जबकि डॉ बीके प्रशांत ने निशुल्क परिवार नियोजन सेवाओं परामर्श और उपलब्ध विभागीय सुविधाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए उपलब्ध सभी सुविधाओं का लाभ उठाये जाने की अपील की. मौके पर स्वास्थ्य विभाग के जिला प्रबंधक मासूम इकबाल, बीसीएम मखदुम असरफ, पीरामल से अखिलेश कुमार, सीएचओ, महिला पर्यवेक्षिका, आशा कार्यकर्ता, सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
