पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन का किया गया भव्य स्वागत

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन का जिले की सीमा पर भव्य स्वागत किया गया.

By Dipankar Shriwastaw | September 3, 2025 6:39 PM

सहरसा. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन का जिले की सीमा पर भव्य स्वागत किया गया. जिलाध्यक्ष साजन शर्मा के नेतृत्व में डॉ शशि शेखर झा, सिद्धार्थ सिंह सिद्धू, सुमित सिन्हा, संजीव कुंवर ने उनका स्वागत किया. तिवारी टोला में डॉ शशिशेखर झा के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष मदन प्रसाद चौधरी, जिला मीडिया प्रभारी अमरज्योति, पिंटू तिवारी, मुमताज अनवर, टीपू, शाहनवाज, अरव मुख्य रूप से मौजूद थे. वहीं विधायक डॉ आलोक रंजन ने अपने आवास पर उनका स्वागत किया. रिफ्यूजी कॉलोनी में जिला उपाध्यक्ष श्यामल पोद्दार के नेतृत्व में स्वागत किया गया. बनगांव में जिला उपाध्यक्ष मिहिर झा एवं नगर पंचायत अध्यक्ष महेश कुमार झा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. शहीद रमण झा के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्होंने श्रद्धांजलि दी. पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी नंदकिशोर खां के निधन के बाद उनके परिजनों को सांत्वना दी. मौके पर उनके बड़े पुत्र जयकिशोर खां, गोपेश खां, छोटे भाई वज्र किशोर खां, मनोज कुमार झा, ब्रह्मानंद झा, केशव, जन्यास कात्यायन, शौर्यशेखर, आशीर्वाद झा, पंकज कुमार झा, मृत्युंजय कुमार झा मौजूद थे. बाबा लक्ष्मीनाथ गोसाई जी को कुटी पर जाकर प्रणाम किया. दूसरे दिन सुबह जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में भेड़धरी में स्वागत किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है