सहरसा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के छात्रों को गेट में मिली शानदार सफलता

सफलता पर महाविद्यालय प्राचार्य प्रो डॉ रामचंद्र प्रसाद ने सभी छात्रों का मनोबल बढ़ाते कहा कि छात्रों की यह उपलब्धि आगे छात्रों के लिए प्रेरणाश्रोत बनेगी

By Dipankar Shriwastaw | March 25, 2025 6:22 PM

इंजीनियरिंग साइंस एवं मैकेनिकल इंजीनियरिंग दोनों शाखाओं में रामप्रीत ने किया गेट क्वालीफाई सहरसा प्रमंडलीय मुख्यालय के सहरसा अभियंत्रण महाविद्यालय के छात्रों ने गेट 2025 परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर संस्थान का नाम रोशन किया है. विभिन्न शाखाओं से 13 छात्रों ने इस प्रतिष्ठित परीक्षा में सफलता प्राप्त की है. उनकी कड़ी मेहनत एवं समर्पण ने इस महत्वपूर्ण उपलब्धि को संभव बनाया है. इसके अतिरिक्त रामप्रीत कुमार ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते इंजीनियरिंग साइंस एवं मैकेनिकल इंजीनियरिंग दोनों शाखाओं में गेट क्वालीफाई किया है. ऑल इंडिया रेंकिंग 699 के साथ उनका शानदार प्रदर्शन पूरे संस्थान के लिए गर्व का विषय है. सफल छात्रों में राजीव कुमार साह सिविल इंजीनियरिंग, अभिषेक रंजन मैकेनिकल इंजीनियरिंग, मनीषा कुमारी इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, मिथुन कुमार इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, अंशुल कुमार कंप्यूटर साइंस एंड डेटा साइंस, मनीष कुमार सिविल इंजीनियरिंग, सौरव कुमार मैकेनिकल इंजीनियरिंग, ख्याति खुशी इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, ज्योति कुमारी कंप्यूटर साइंस एंड डेटा साइंस, राजेश कुमार (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, आर्यन श्रीवास्तव कंप्यूटर साइंस एंड डेटा साइंस, विकाश कुमार सिविल इंजीनियरिंग शामिल हैं. सफलता पर महाविद्यालय प्राचार्य प्रो डॉ रामचंद्र प्रसाद ने सभी छात्रों का मनोबल बढ़ाते कहा कि छात्रों की यह उपलब्धि आगे छात्रों के लिए प्रेरणाश्रोत बनेगी एवं संस्थान आगे भी छात्रों को उच्च स्तरीय शिक्षा व मार्गदर्शन प्रदान करता रहेगा. जिससे वे अपने सपनों को साकार कर सके. महाविद्यालय के शिक्षकगण एवं सहपाठियों ने इन विद्यार्थियों को उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई दी. यह सफलता उनके परिश्रम उत्कृष्ट शिक्षा प्रणाली का प्रमाण है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है