50 लीटर महुआ शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

थाना पुलिस ने गश्ती के दौरान देहद गांव स्थित हनुमान मंदिर के समीप बाइक सवार एक शराब तस्कर को 50 लीटर देसी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया.

By Dipankar Shriwastaw | December 5, 2025 6:16 PM

सोनवर्षाराज. थाना पुलिस ने गश्ती के दौरान देहद गांव स्थित हनुमान मंदिर के समीप बाइक सवार एक शराब तस्कर को 50 लीटर देसी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया. इस बाबत अवर थानाध्यक्ष आकांक्षा कुमारी ने बताया कि ग़श्ती के दौरान देहद गांव स्थित हनुमान मंदिर के एक बाइक सवार को रोके जाने व जांच के क्रम में बोरे में छिपाकर ले जा रहे 50 लीटर देसी महुआ शराब बरामद किया गया. बरामद शराब व बाइक को जब्त कर व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. जिसकी पहचान जम्हरा गांव निवासी नरेश यादव के पुत्र दौलत कुमार के रूप में की गयी. जिसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है