स्कार्पिंयो पर सवार शराब तस्कर 300 लीटर देसी चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार

तस्कर 300 लीटर देसी चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार

By Dipankar Shriwastaw | September 15, 2025 5:23 PM

पतरघट. पस्तपार पुलिस द्वारा सोमवार की सुबह गुप्त सूचना के आधार पर स्कार्पिंयो वाहन पर सवार एक शराब तस्कर को 300 लीटर देसी चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया. साथ ही शराब तस्करी के लिए ले जा रहे स्कार्पिंयो वाहन को जब्त कर लिया. थाना अध्यक्ष पस्तपार अरमोद कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि एक सफेद स्कार्पियो से भारी मात्रा में शराब लेकर अरार की तरफ से शराब तस्कर पस्तपार बाजार की तरफ निकल रहा है. उन्होंने बताया कि मिली सूचना के आधार पर उनके नेतृत्व में एएसआई विकास कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ पस्तपार थाना गेट के सामने सघन वाहन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया. लेकिन शराब तस्कर पुलिस को चकमा देकर सफेद रंग के स्कार्पियो बीआर बीए 0278 धबौली बस्ती की तरफ तेजी से निकल गया. जिसे पुलिस बल के सहयोग से उन्होंने तत्परता दिखाते हुए केशवपुर बस्ती के समीप उक्त वाहन को पकड़ लिया. इस दौरान एक युवक पुलिस को चकमा देकर मौके से भाग निकलने में कामयाब रहा. उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा उक्त स्कार्पियो की तलाशी ली तो पुलिस को उक्त वाहन से 300 लीटर देसी चुलाई शराब बरामद कर मौके से एक शराब तस्कर मधेपुरा जिला अंतर्गत दुबयाहीं बस्ती निवासी रितेश कुमार पिता बुच्चन यादव को गिरफ्तार कर लिया. थाना अध्यक्ष ने बताया कि फरार हुए तस्कर की पहचान की जा रही है तथा पुलिस द्वारा गिरफ्तार तस्कर रितेश कुमार के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है