समस्तीपुर के सीनियर डीईएन को-ऑर्डिनेशन ने किया निर्माणाधीन स्टेशन का निरीक्षण

सीनियर डीईएन को-ऑर्डिनेशन ने किया निर्माणाधीन स्टेशन का निरीक्षण

By Dipankar Shriwastaw | September 2, 2025 7:08 PM

रेलवे स्टेशन का 15 को है उद्घाटन प्रस्तावित , 10 सितंबर तक सभी काम पूरा करने का निर्देश सिमरी बख्तियारपुर . अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत नवनिर्मित सिमरी बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन का उद्घाटन 15 सितंबर को प्रस्तावित है. इसी के मद्देनजर समस्तीपुर रेल डिवीजन के सीनियर डीईएन को-ऑर्डिनेशन संजय कुमार ने मंगलवार को स्टेशन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्लेटफार्म नंबर दो पर चल रहे निर्माण कार्य की धीमी गति पर नाराजगी जताई व संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. वहीं कार्य की गुणवत्ता को लेकर भी नाराजगी जताते कड़ी फटकार लगाई. उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसी भी हाल में स्टेशन पर चल रहे सभी प्रकार के कार्य 10 सितंबर तक पूरे हो जाने चाहिए. उन्होंने सर्कुलेटिंग एरिया में पहले से बने पब्लिक शौचालय को हटाने का निर्देश दिया. साथ ही पुराने भवन व बाउंड्री वॉल को भी रंग-रोगन करने का निर्देश दिया. उन्होंने नवनिर्मित बिल्डिंग में बने एक शौचालय को भी देखा. इसके साथ पटरी के बीच उगे झाड़ी व घास को भी साफ-सफाई करने का निर्देश दिया. मौके पर आईओडब्लू स्नेह रंजन, पीडब्लूआई अजय कुमार, आईओडब्लू विनय कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है