कालाबाजारी के लिए आपूर्ति विभाग के गोदाम से खाद्यान्न लादकर जा रहा जब्त ऑटो गायब

कालाबाजारी के लिए आपूर्ति विभाग के गोदाम से खाद्यान्न लादकर जा रहा जब्त ऑटो गायब

By Dipankar Shriwastaw | December 2, 2025 7:02 PM

जिला आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा गोदाम निरीक्षण के दौरान जब्त किया गया था ऑटो सौरबाजार . आपूर्ति विभाग के बीएसएफसी गोदाम सौरबाजार से जिला आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा खाद्यान्न लदा जब्त ऑटो गायब हो गया है. चार दिन बाद भी उक्त जब्त ऑटो का कोई सुराग नहीं मिल पाया है. मालूम हो कि बीते 28 नवंबर को जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रमोद कुमार द्वारा सौरबाजार प्रखंड मुख्यालय स्थित बीएसएफसी गोदाम का निरीक्षण किया गया था. जिस दौरान उन्होंने गोदाम से खाद्यान्न लादकर जा रहे एक ऑटो को संदेह होने पर रोककर पूछताछ की. पूछताछ के दौरान ऑटो में लदे खाद्यान्न का कोई स्लिप चालक के पास नहीं था कि इसमें कितना खाद्यान्न है और कहां ले जाया जा रहा है. ऑटो चालक भी इस मामले में कोई संतोषजनक जवाब अधिकारी को नहीं दे पाया. जिसके बाद उक्त जब्त ऑटो को थाना ले जाकर कार्रवाई करने का निर्देश संबंधित प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को दिया गया और गोदाम को सील कराया गया. लेकिन वह जब्त ऑटो न तो थाना ले जाया गया और न ही उनपर कोई कार्रवाई हो पाई है. जब्त ऑटो कहां गया, किसका था, इसका जबाब विभाग के कोई भी अधिकारी और कर्मी देने को तैयार नहीं है. सील गोदाम की अगले दिन प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मोहम्मद जैद द्वारा जांच करवायी गयी, जिसमें कई अनियमितता पायी गयी. बावजूद भी जिम्मेदार लापारवाह गोदाम प्रबंधक पर कोई कार्रवाई नहीं की जा सकी है. इस तरह वरीय पदाधिकारी के निर्देशों का अवहेलना और अनियमितता के बावजूद भी जिम्मेदार कर्मी और अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं होने के बाद लोगों का विश्वास सरकारी तंत्र से समाप्त होने लगा है. इधर इस मामले को लेकर सौरबाजार डीलर संघ ने निंदा करते हुए कहा कि अधिकारियों का निर्देश और कार्रवाई सिर्फ डीलर के लिए हीं है. विभाग के अधिकारी और कर्मी कितना भी भ्रष्टाचार करें, उनपर कोई कार्रवाई नहीं होती है. डीलर संघ के अध्यक्ष नंदकिशोर यादव और मीडिया प्रभारी मुकेश कुमार साह ने कहा कि सौरबाजार के डीलर यहां के गोदाम प्रबंधक से पूरी तरह त्रस्त हैं. उनकी मनमानी चरम पर है. गोदाम से खुलेआम ऑटो समेत अन्य वाहनों पर खाद्यान्न लादकर कालाबाजारी के लिए निकाला जाता है और डीलरों को भेजे जाने वाले खाद्यान्न के प्रत्येक पैकेट में 5 से 10 किलो कम राशन जाता है. बीते 28 नवंबर को जिला आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा भी एक खाद्यान्न लदा ऑटो जो कालाबाजारी के लिए ले जाया जा रहा था, जब्त किया गया. लेकिन वह ऑटो कहां गया, क्या कारवाई हुई, कोई पता नहीं चल पाया. गोदाम सील किया गया, लेकिन जांच के नाम पर खानापूर्ति कर मामला को ठंढ़े बस्ते में डाल दिया गया. जांच में गड़बड़ी पाये जाने पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. मामले में सौरबाजार प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मोहम्मद जैद मसब का कहना है कि गोदाम पर मेरे पहुंचने से पहले ही ओटो गायब था. ओटो के बारे में मेरे पास कोई जानकारी नहीं है. जिला आपूर्ति पदाधिकारी के निर्देश पर शील गोदाम की जांच कर रिपोर्ट भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है