शंभुगंज में पहली पत्नी के रहते की दुसरी शादी, थाना में की शिकायत
शंभुगंज में पहली पत्नी के रहते की दुसरी शादी, थाना में की शिकायत
शंभुगंज. शंभुगंज थाना क्षेत्र के करसोप गांव के युवक ने शादी के 8 साल बाद भी जब कोई संतान नहीं हुआ तो उन्होंने पहली पत्नी के रहते दूसरी शादी कर लिया. पहली पत्नी द्वारा थाना में पति के खिलाफ शिकायत की गयी है. जानकारी के अनुसार करसोप गांव के प्रमोद दास के पुत्र मिथलेश कुमार दास की शादी वर्ष 2017 में मेहरपुर गांव के सग्गन दास के पुत्री अनीता कुमारी से हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार हुई थी. शादी के 8 साल बाद भी जब अनिता कुमारी से कोई संतान नहीं हुआ तो अनीता के पति मिथिलेश कुमार दास ने दूसरी शादी कर ली और दूसरी शादी करने के बाद अपनी नई नवेली पत्नी को खरोदा गांव में अपने बहन के घर पहुंचा दिया. घटना के बाद मिथिलेश कुमार दास की पहली पत्नी अनिता कुमारी मंगलवार को थाना पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को देते हुए अपने ही पति मिथिलेश कुमार दास पर कार्रवाई करने की मांग की हैं. पुलिस पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
